Join Us On WhatsApp

लालू परिवार में कलह पर तेज प्रताप ने केंद्र और राज्य सरकार से मांगी मदद, कहा 'संभव है मेरे माता पिता को...'

लालू परिवार में कलह पर तेज प्रताप ने केंद्र और राज्य सरकार से मांगी मदद, कहा 'संभव है मेरे माता पिता को...'

Tej Pratap Singh seeks help from the central and state gover
लालू परिवार में कलह पर तेज प्रताप ने केंद्र और राज्य सरकार से मांगी मदद, कहा 'संभव है मेरे माता पिता- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में लालू यादव की पार्टी राजद की करारी हार तो हुई ही अब परिवार में भी आन्तरिक कलह दिखाई दे रहा है। शनिवार को लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने भाई तेजस्वी यादव और उनके दो सहयोगियों पर कई आरोप लगाते हुए परिवार से अलग होने का निर्णय लोगों को बताई। रोहिणी आचार्य के परिवार से अलग होने के निर्णय के बाद से बिहार की राजनीति में अलग अलग चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। एक तरफ लोग तेजस्वी यादव पर आरोप लगा रहे हैं तो दूसरी तरफ लालू यादव पर भी सवाल उठने लगे हैं।

इधर पुरे प्रकरण के बाद लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी बहन रोहिणी आचार्य के समर्थन में दिखाई दे रहे हैं। सोमवार को उनकी पार्टी जनशक्ति जनता दल के प्रवक्ता ने मीडिया में जानकारी दी कि राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव पानी बहन रोहिणी से बात करेंगे और उन्हें अपनी पार्टी में संरक्षक के पद के लिए आग्रह करेंगे। अब एक बार फिर उन्होंने बड़ी बात कहते हुए केंद्र और राज्य की सरकार से मदद मांगी है।

यह भी पढ़ें     -      पारिवारिक विवाद पर लालू ने तोड़ी चुप्पी, कहा 'आप करते रहें अपना काम...'

तेज प्रताप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बिहार सरकार से मांग की है कि जांच की जाये कि कहीं ऐसा तो नहीं कि लालू यादव और राबड़ी देवी को भी प्रताड़ित किया जा रहा या मानसिक उत्पीडन किया जा रहा? उन्होंने अपील की कि सरकार मामले की जांच कर उचित सहयोग दे। उन्होंने एक बार फिर तेजस्वी यादव के आसपास रहने वाले कुछ कथित जयचंदों पर परिवार तोड़ने की साजिश करने का आरोप लगाया और कहा कि वे सभी जयचंदों को जमीन में दफ़न कर देंगे। 

यह भी पढ़ें     -      एनकाउंटर में गिरफ्तार अपराधी पुलिस गिरफ्त से फरार, NMCH में चल रहा था इलाज.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp