Vaishali : लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव वैशाली जिले के महुआ पहुंचे। अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र महुआ में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम मे शामिल हुए। वहीं तेज प्रताप जिस समय बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री एवं महुआ के विधायक हुआ करते थे। उस समय तेज प्रताप यादव ने महुआ में एक मेडिकल कॉलेज दिया था। जिसके कार्य का निरीक्षण करने तेज प्रताप पहुंचे और कार्य की जानकारी ली। वहां मौजूद मेडिकल कॉलेज में काम करने वाले कर्मचारियों से जानकारी ली। तेज प्रताप यादव अपने गाड़ी से आरजेडी का झंडा उतार कर तेज प्रताप टीम का झंडा लगा लिया है। अनुष्का यादव के विवाद के बाद पहली बार तेज प्रताप अपने घर से बाहर निकले और सीधे अपने पुराने विधानसभा सीट महुआ पहुंच गए। तेज प्रताप यादव पहले भी महुआ विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने का ताल ठोक चुके हैं।
वहीं महुआ विधानसभा सीट पर RJD के विधायक और लालू परिवार के करीब मुकेश रोशन विधायक है। जैसे ही तेज प्रताप के आने कि खबर लोगों को पता चला तो भारी संख्या में लोग और तेज प्रताप यादव को चाहने वाले ने स्वागत किया और तेज प्रताप जैसा महुआ का विधायक का नारा भी लगाया। वहीं तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, हमारा मालिक जानता है और जनता जहां बुलाएगी वहां से हम चुनाव लड़ेंगे। वहीं मेडिकल कॉलेज में धीमी गति से हो रहे कार्य को लेकर कहा कि, सरकार की उदासीनता के चलते मेडिकल कॉलेज बनने में लेट हो रही है।