Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर में पूर्व मंत्री और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव देर शाम पहुंचे। कांवरिया के सेवा शिविर में शामिल होने के बाद एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान में तेज प्रताप यादव अपने हाथों में कृष्ण और राधा की भी एक तस्वीर को दिखाया।वही कार्यकर्ता में भी तेज प्रताप को देखने के लिए भी खूब उत्साह दिखा। चुनाव लड़ने की बात को लेकर कहा महुआ से कोई भी समझौता नहीं करेंगे।
सावन माह में सभी लोग शिव की भक्ति में मै भी यहां आया हूं
तेज प्रताप यादव ने बताया कि, अभी सावन माह चल रहा है शिव भक्त की सेवा में लोग लगे हुए हैं।मुझे भी यहां बुलाया गया था तो इसलिए आया हूं अभी मेरा पूरा ध्यान अपने संगठन को सक्रिय करने और मजबूत करने का है। इस पर भी हमारी चर्चा हुई है और चुनाव का समय है हम भी चुनाव लड़ने जा रहे हैं। संगठन अगर मजबूत नहीं रहेगा तो चुनाव को लड़ने में बहुत दिक्कत आती है ना।
महुआ से चुनाव लड़ने का प्रण ले चुका हूं वहीं से लड़ेंगे
तेज प्रताप यादव ने बताया कि हम चाहते है कि, महुआ से विधायक का चुनाव लड़े और महुआ की जनता मुझे पसंद करती है। कई बात कह चुका हूं कि महुआ से ही हम चुनाव लड़ने जा रहा हूं और वही से चुनाव लड़ूंगा इसमें कोई भी तरह का किंतु परन्तु नहीं है। जनता भी चाहती है कि मै महुआ से चुनाव लड़ूं और जनता के लिए काम करूं।
तेजस्वी यादव अर्जुन के सामान है ऐसा मैने ही कहा था
नेता विरोधी दल और अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को लेकर बताया कि, वह एक अर्जुन है।और अर्जुन की बात हमने ही कहा कि तेजस्वी मेरे छोटे भाई हैं। मेरा कोई भाई अर्जुन की तरह है और भी अर्जुन की तरह रहेगा इसमें कोई भी किन्तु परन्तु का सवाल ही नहीं उठता है। तेजस्वी यादव अर्जुन की तरह है और काम भी करते हैं।
हमारे बीच में कोई विवाद नहीं है सब बीजेपी की साजिश
तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव के साथ में चल रही खटास को लेकर के भी बताया कि हमारे और छोटे भाई तेजस्वी यादव के बीच में कोई भी दिक्कत नहीं है। सारा कुछ खेल बीजेपी वाले करते हैं और हम लोग पर ठीकरा फोड़ देते हैं। बीजेपी के लोग अगर चुनाव के मैदान में आ रहे हैं तो हम भी आयेंगे और उनको हरा देंगे। बीजेपी वाले लोग साजिश करते हैं इसलिए ऐसा कुछ दिखता है अभी सब कुछ ठीक है।
मुजफ्फरपुर से चंदन की रिपोर्ट