पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन और चुनाव आयोग की नजर हर तरह से गड़बड़ी करने वालों पर है। इसी कड़ी में अब पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव पर हाजीपुर में आचार संहिता उल्लंघन का एक मामला दर्ज किया गया है। दरअसल तेज प्रताप यादव के नामांकन रैली में कुछ कार्यकर्ता पुलिस की गाड़ी में चढ़ कर राजनैतिक नारेबाजी कर रहे थे। अब इस मामले का एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है ज जिसमें तेज प्रताप यादव की रैली के आगे चल रही एक पुलिस गाड़ी के पिछले दरवाजा को खोल कर दो युवक सवार हैं। एक युवक मोबाइल से वीडियो बना रहा है जबकि दूसरे युवक तेज प्रताप की पार्टी का टोपी और गले में पट्टा लपेट कर लगातार नारेबाजी कर रहा है। वीडियो में गाड़ी पर पुलिस का स्टीकर और ऊपर साईरन तथा लाइट भी दिख रहा है।
यह भी पढ़ें - नामांकन के बाद लालू यादव ने उम्मीदवार से वापस ले लिया समर्थन, चुनाव आयोग को पत्र लिख कहा...
वीडियो सामने आने के बाद वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा के आदेश पर महुआ अंचलाधिकारी के आवेदन पर एक मामला तेज प्रताप यादव के विरुद्ध दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है। इस संबंध में वैशाली के एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु वैशाली पुलिस लगातार निगरानी रख रही है। इसी क्रम में सोशल मीडिया में एक वायरल वीडियो का मामला सामने आया है जिसमें जनशक्ति जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव के नामांकन में एक बोलेरो पर पुलिस का स्टीकर और सायरन लाइट लगा कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - विधानसभा चुनाव के बीच BJP को लगा बड़ा झटका, तीन बार के सांसद ने ली इस पार्टी की सदस्यता...