पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे एवं जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव चुनाव में भले हार गये लेकिन अभी वे राजनीति में बने हुए हैं। तेज प्रताप यादव समय समय पर अपनी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होते रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने मकर संक्रांति के अवसर पर दही-चुरा का भोड़ करने की घोषणा की है। इस संबंध में तेज प्रताप यादव ने यह भी बताया कि वे किन किन लोगों को न्योता देंगे।
यह भी पढ़ें - बिहार में ED की बड़ी कार्रवाई, भ्रष्ट अधिकारी की पौने तीन करोड़ की संपत्ति की जब्त...
मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने बताया कि वे दही चुरा के भोज में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को न्योता देंगे। इसके साथ ही सामाजिक और सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़े लोगों को भी वे अपने दही चुरा के भोज में निमंत्रण देंगे। भाई तेजस्वी यादव को निमंत्रण देने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि वे अपने भाई तेज प्रताप को भी निमंत्रण देंगे। तेज प्रताप ने बताया कि हिंदू कैलंडर के अनुसार 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जाता है। ऐसे में जनशक्ति जनता दल की तरफ से दही चुरा का भोज किया जायेगा। इस अवसर पर परंपरागत रूप से गुड़, तिलकुट, चुरा और दही लोगों को खिलाया जायेगा।
बता दें कि हर वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर दही चुरा के भोज के दौरान कुछ न कुछ राजनीतिक घटनाक्रम होती हैं जो एक महत्वपूर्ण घटना बन जाती है। ऐसे में अब तेज प्रताप यादव के द्वारा भोज और सभी दलों के प्रमुख नेताओं को निमंत्रण देने की बात के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि बिहार में राजनीतिक तस्वीर कुछ अलग दिख सकती है। हालांकि यह देखने वाली बात है कि तेज प्रताप यादव के निमंत्रण पर कौन आते हैं और कौन नहीं।
यह भी पढ़ें - लालू की बेटी रोहिणी ने सोशल मीडिया पर शेयर की खुशखबरी, लंबे अरसे बाद पोस्ट किया मुस्कुराता हुआ फोटो...