Join Us On WhatsApp

मकर संक्रांति पर आयोजित भोज में तेज प्रताप सीएम, डिप्टी सीएम को भी करेंगे आमंत्रित, भाई तेजस्वी के नाम पर...

मकर संक्रांति के अवसर पर बिहार में राजनीतिक खिचड़ी खूब पकती है. एक बार फिर मकर संक्रांति नजदीक है और इस सियासी खिचड़ी पकाने की तैयारी सारे दलों ने कर ली है. इसी बीच लालू के लाल तेज प्रताप ने भी मकर संक्रांति के अवसर पर दही चुरा का भोज करने की घोषणा की

Tej Pratap Yadav will host a feast of curd and flattened ric
मकर संक्रांति पर आयोजित भोज में तेज प्रताप सीएम, डिप्टी सीएम को भी करेंगे आमंत्रित, भाई तेजस्वी के न- फोटो : Darsh News

पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे एवं जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव चुनाव में भले हार गये लेकिन अभी वे राजनीति में बने हुए हैं। तेज प्रताप यादव समय समय पर अपनी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होते रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने मकर संक्रांति के अवसर पर दही-चुरा का भोड़ करने की घोषणा की है। इस संबंध में तेज प्रताप यादव ने यह भी बताया कि वे किन किन लोगों को न्योता देंगे।

यह भी पढ़ें     -       बिहार में ED की बड़ी कार्रवाई, भ्रष्ट अधिकारी की पौने तीन करोड़ की संपत्ति की जब्त...

मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने बताया कि वे दही चुरा के भोज में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को न्योता देंगे। इसके साथ ही सामाजिक और सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़े लोगों को भी वे अपने दही चुरा के भोज में निमंत्रण देंगे। भाई तेजस्वी यादव को निमंत्रण देने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि वे अपने भाई तेज प्रताप को भी निमंत्रण देंगे। तेज प्रताप ने बताया कि हिंदू कैलंडर के अनुसार 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जाता है। ऐसे में जनशक्ति जनता दल की तरफ से दही चुरा का भोज किया जायेगा। इस अवसर पर परंपरागत रूप से गुड़, तिलकुट, चुरा और दही लोगों को खिलाया जायेगा। 

बता दें कि हर वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर दही चुरा के भोज के दौरान कुछ न कुछ राजनीतिक घटनाक्रम होती हैं जो एक महत्वपूर्ण घटना बन जाती है। ऐसे में अब तेज प्रताप यादव के द्वारा भोज और सभी दलों के प्रमुख नेताओं को निमंत्रण देने की बात के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि बिहार में राजनीतिक तस्वीर कुछ अलग दिख सकती है। हालांकि यह देखने वाली बात है कि तेज प्रताप यादव के निमंत्रण पर कौन आते हैं और कौन नहीं।

यह भी पढ़ें     -       लालू की बेटी रोहिणी ने सोशल मीडिया पर शेयर की खुशखबरी, लंबे अरसे बाद पोस्ट किया मुस्कुराता हुआ फोटो...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp