पटना: बिहार विधानसभा का चुनाव काफी चौंकाने वाला रहा। बिहार में NDA ने एक तरफा जीत दर्ज की तो दूसरी तरफ राजद समेत महागठबंधन की करारी हार हुई। इसी तरह से राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव भी जनशक्ति जनता दल की तरफ से महुआ विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में थे और उन्हें भी करारी हार का सामना करना पड़ा है। तेज प्रताप ने इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह की भी तारीफ की और कहा कि उनकी चाणक्य नीति ने बिहार में कमाल कर दिया जिसकी वजह से NDA ने यह प्रचंड जीत हासिल की है।
यह भी पढ़ें - महागठबंधन की करारी हार तो NDA ने कर दिया कमाल, आखिर क्या रही हार की वजह पढ़ें....
बिहार चुनाव के परिणाम पर अब तेज प्रताप यादव ने अपने भाई तेजस्वी पर तंज कसा है। तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव पर महागठबंधन की करारी हार के बाद तेंज कसा है और कहा कि अब तेजस्वी यादव फेजस्वी हो चुके हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव की गिनती आज सुबह से जारी है और NDA ने एकतरफा जीत हासिल की है। हालांकि तेजस्वी यादव ने राघोपुर सीट से जीत तो दर्ज कर ली लेकिन उनकी पार्टी समेत महागठबंधन की करारी हार हुई है। बता दें कि अब तक के रुझानों के अनुसार NDA 205 सीटों पर बढत बनाये हुए है जबकि महागठबंधन 33 सीटों पर।
यह भी पढ़ें - बिहार में विकास के विश्वास की हुई जीत, PM-HM समेत अन्य नेताओं ने जताई ख़ुशी तो विपक्ष ने कहा...