वैशाली: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। तेज प्रताप यादव अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और फिर महुआ विधानसभा सीट से ताल ठोकी है। बता दें कि तेज प्रताप यादव पहली बार 2015 में महुआ सीट से विधायक बने थे जबकि दूसरी बार 2020 में हसनपुर विधानसभा सीट से। राजद में रहते हुए भी उन्होंने महुआ से मैदान में उतरने की बात कही थी लेकिन तब लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी के कहने पर शांत हो गए थे। मई महीने में कथित प्रेम प्रसंग का मामला सामने आने के बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया जिसके बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी बनाई और अब महुआ विधानसभा सीट से मैदान में कूद पड़े हैं।
यह भी पढ़ें - मुकेश सहनी की प्रेस कांफ्रेंस में आपस भिड़े कार्यकर्ता, जम कर चले लात घूसे...
बुधवार को राघोपुर सीट से नामांकन के लिए गए तेजस्वी यादव के साथ एक तरफ जहाँ पिता लालू यादव, मां राबड़ी देवी, बड़ी बहन मीसा भारती समेत पार्टी के कई बड़े चेहरे शामिल थे तो तेज प्रताप यादव गुरुवार को अपनी दादी की फोटो लेकर नामांकन के लिए गए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि महुआ की जनता मुझे फिर से बुला रही है। मैं पहली बार यहां से विधायक बना था तो मेडिकल कॉलेज दिया और इस बार जब विधायक बनूँगा महुआ से तो फिर यहां की जनता को तोहफे में इंजीनियरिंग कॉलेज दूंगा।
यह भी पढ़ें - तेज प्रताप से टूट गए परिवार के रिश्ते फिर भी साली को RJD ने दिया टिकट, डॉ करिश्मा ने कहा...