Join Us On WhatsApp

बड़ी बहन चंदा यादव को तेज प्रताप ने दी जन्मदिन की बधाई, सोशल मीडिया पर भावुक संदेश लिख कहा...

बड़ी बहन चंदा यादव को तेज प्रताप ने दी बधाई, सोशल मीडिया पर भावुक संदेश लिख कहा...

Tej Pratap congratulated his elder sister Chanda Yadav.
बड़ी बहन चंदा यादव को तेज प्रताप ने दी बधाई, सोशल मीडिया पर भावुक संदेश लिख कहा...- फोटो : Tej Pratap Yadav X Post

पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने अपनी बहन चंदा यादव को जन्मदिन की बधाई दी है। तेज प्रताप ने सोशल मीडिया के माध्यम से भावुक संदेश देते हुए अपनी बहन चंदा को जन्मदिन की बधाई दी और लिखा कि भले मैं आपका अच्छा भाई न बनूं लेकिन मैं हमेशा आपसे प्यार करता हूं और आपका सम्मान करता हूं। इसके साथ ही तेज प्रताप ने अपनी बहन को साथ देने के लिए धन्यवाद भी कहा और लिखा कि तुम सिर्फ मेरी बहन ही नहीं बल्कि मेरी ऐंकर भी हो।

तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि 'जन्मदिन मुबारक हो, चंदा दीदी। हो सकता है कि मैं आपके जीवन में सबसे अच्छा भाई न बनूं, लेकिन मैं यह निश्चित रूप से जानता हूं: मैं आपसे प्यार करता हूं, मैं आपका सम्मान करता हूं, और मैंने आपकी वजह से सीखा है। मैं जानता हूं कि आपने हमेशा मेरा समर्थन किया है। मैं जानता हूं कि आप परवाह करते हैं, तब भी जब आप इसे ज़ोर से नहीं कहते। मुझे जिस बड़ी बहन की ज़रूरत थी उसके लिए धन्यवाद। मेरे साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद, चुपचाप, लगातार, हमेशा मेरा भला चाहने के लिए। मैं इसे अब देख रहा हूं, और मैं शब्दों से परे आभारी हूं।

यह भी पढ़ें   -   बिहार में शुरू हो गई माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई, EOU ने ED को सौंपे करीब 55 करोड़ की संपत्ति की सूची

आपने मुझे बढ़ने में मदद की है। मैं जो हूं उसके कुछ हिस्सों को आपने आकार दिया है। और उसके लिए मैं सदैव आभारी रहूँगा। मैं तुमसे प्यार करता हूं, और मैं तुम्हारे लिए केवल शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि तुम सिर्फ मेरी बहन नहीं हो, तुम मेरी एंकर हो। एक बात मैं पूर्ण निश्चितता के साथ जानता हूं: इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि जीवन हमें क्या दिखाता है या हमारे सामने फेंकता है - अराजकता या शांति, संघर्ष या महानता, हम एक साथ खड़े रहेंगे। आज और हमेशा के लिए। मैं हमेशा सही रास्ते पर नहीं चल सकता, लेकिन मुझे यह पता है कि जब मैं वापस लौटूंगा तो आप मेरे साथ होंगे। आप जैसे हो वैसे होने के लिए धन्यवाद। जन्मदिन मुबारक हो दीदी। ढेर सारा प्यार और सम्मान।

बता दें कि बीते दिनों कथित प्रेम प्रसंग की वजह से राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया था जिसके बाद वह अकेले अपने सरकारी आवास में रहते हैं। तेज प्रताप यादव ने इस मामले में कई बार मीडिया से बात करते हुए भी अपने माता पिता के संबंध में हमेशा सम्मानजनक बात ही की वहीं उन्होंने अपनी बहनों के साथ हमेशा खड़ा होने की बात कही है। अब एक बार फिर उन्होंने अपनी बहन चंदा यादव को सोशल मीडिया पर भावुक संदेश देते हुए जन्मदिन की बधाई दी है।

यह भी पढ़ें    -    कुचायकोट के विधायक ने थावे वाली माता को अर्पित किए स्वर्ण आभूषण, कहा 'माता हमेशा इतनी...'

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp