पटना: गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है। मतदान से पहले सभी रजनीतिक दल लगातार जनसंपर्क करने में व्यस्त थे और इस दौरान आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी काफी जोरों पर है। विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर वोट चोरी का आरोप लगा रहा है। बीते कुछ दिनों से कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष हार का ठीकरा EVM पर फोड़ते हुए देखा जा रहा है लेकिन पार्टी और परिवार से अलग होने के बाद अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल बना कर चुनाव मैदान में उतरे राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने EVM को क्लीन चिट दे दिया है।
यह भी पढ़ें - 'मैं भी अनंत' अभियान पर भड़के सूरजभान, कहा 'मोकामा के मतदाता डरेंगे नहीं बल्कि....'
तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि गर्दा उड़ रहा है। वहीं उन्होंने EVM से वोट चोरी के सवाल पर कहा कि क्या चोर रहेगा। अगर EVM में चोर रहता तो हम दो बार कैसे जीत गए। ये लोग बस हवा बना रहा है बस, वोटर को भ्रम में डालने का काम है। सब कुछ नियम के अनुसार ही होता है। EVM में कहीं कोई चोर नहीं होता है। बता दें कि कथित प्रेम प्रसंग के मामले में पार्टी और परिवार से बाहर निकाले जाने के बाद ही तेज प्रताप अकेले ही अपने समर्थकों के साथ चुनाव मैदान में हैं और वे महुआ विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार मुकेश रौशन के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें - कल के मतदान के लिए तैयार हैं मैथिली, जीत के बाद क्या करेंगी वह भी बताया, तेजस्वी-राहुल पर भी....