Desk:- भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव की चर्चा पूरे देश भर में हो रही है, कोई उनका मजाक उड़ा रहा है तो कोई दूसरे नेताओं को भी तेज प्रताप से सीख लेने की सीख दे रहा है.
दरअसल तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से एक खुला पत्र लिखा है और आम लोगों के साथ ही उन्हें भी पाकिस्तान से लड़ने के लिए बॉर्डर पर जाने की अनुमति देने की अपील की.
तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से एक पत्र लिखा है इसमें लिखा कि वो देश की सेवा के लिए तैयार हैं और सैनिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने को भी तैयार हैं, इसलिए उन्हें बॉर्डर पर जाने की अनुमति दी जाए.
तेज प्रताप का पत्र इस प्रकार है-
इस पत्र के बाद कई लोग तेजप्रताप का मजाक उड़ा रहे हैं, तो कहीं लोगों ने सोशल मीडिया पर तेज प्रताप के जज्बे को सलाम किया है और कहा है कि देशभर में पहला ऐसा नेता है जिसमें खुद बॉर्डर पर जाने की बात कही है, दूसरे नेताओं को भी तेज प्रताप के देश प्रेम और जज्बे से सबक लेना चाहिए.
इससे पहले तेज प्रताप ने अपने पायलट की ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था कि पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो,मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूँ।
आपके जानकारी के लिए बता दू कि मैने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा।