वैशाली: विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब एक ही दिन शेष है। अंतिम दुसरे दिन सभी प्रत्याशियों के पक्ष में बड़े नेताओं ने ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार किया। कथित प्रेम प्रसंग में पार्टी और परिवार से बाहर निकाले गए राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव सोमवार को अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के गढ़ राघोपुर पहुंचे। राघोपुर में उन्होंने अपने भाई तेजस्वी यादव के विरोध में चुनाव प्रचार किया और जम कर बरसे। इतना ही नहीं तेज प्रताप यादव ने हरा झंडा वाला राजद को फर्जी तक कह दिया। उन्होंने कहा कि हर झंडा वाला राजद आजकल जयचंदों के गिरफ्त में है इसलिए लालू जी की असली पार्टी जनशक्ति जनता दल ही है और असली अर्जुन अब तेजस्वी नहीं बल्कि राघोपुर के जनशक्ति जनता दल प्रत्याशी प्रेम कुमार हैं।
यह भी पढ़ें - मोकामा में बुरे फंसे ललन सिंह और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, FIR दर्ज...
तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पार्टी और परिवार जनता के सामने कुछ नहीं है। लोकतंत्र में सबसे बड़ा जनता मालिक है और उसके आगे सब फेल है। उन्होंने कहा कि रैलियों में भारी भीड़ यह साबित कर रहा है कि राघोपुर में बदलाव का बयार है और इस बार राघोपुर की जनता प्रेम कुमार को विजयी बनाएगी क्योंकि प्रेम कुमार झूठे वादे नहीं करते हैं। हम उतना ही बोलते हैं जितना हमलोग कर सकें। बता दें कि रविवार को तेजस्वी यादव ने महुआ विधानसभा क्षेत्र में अपने भाई तेज प्रताप के विरुद्ध चुनाव प्रचार किया और राजद प्रत्याशी मुकेश रौशन को विजयी बनाने की अपील करते हुए इशारों इशारों में तेज प्रताप पर भी काफी तंज कसा था।
यह भी पढ़ें - आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 100 करोड़ रूपये से अधिक जब्त, चुनाव आयोग ने...