Join Us On WhatsApp

हिट रहा तेज प्रताप का चूड़ा दही भोज, JDU ने बताया लालू का उत्तराधिकारी तो शिवानंद ने तेजस्वी को ही लपेट लिया...

मकर संक्रांति के अवसर पर लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने चूड़ा दही का भोज किया जिसमें राज्यपाल समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. इस भोज में लालू यादव भी पहुंचे थे जिसके बाद बिहार के सियासी गलियारे में चर्चा तेज हो गई है....

Tej Pratap's Chura Dahi feast was a hit.
हिट रहा तेज प्रताप का चूड़ा दही भोज, JDU ने बताया लालू का उत्तराधिकारी तो शिवानंद ने तेजस्वी को ही लप- फोटो : Darsh News

पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप बुधवार को बिहार की राजनीति में सबसे अधिक चर्चा में रहे। इसका वजह था मकर संक्रांति के अवसर पर उनके द्वारा आयोजित चूड़ा दही का भोज। तेज प्रताप के भोज में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, जदयू के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस और तेज प्रताप यादव के पिता लालू यादव समेत राज्य के कई अन्य दिग्गज नेता एवं लगभग सभी पार्टियों के विधायक पहुंचे थे।

चूड़ा दही के भोज में शामिल होने के लिए मंगलवार की शाम तेज प्रताप यादव राबड़ी आवास पहुंच कर पिता लालू यादव, छोटे भाई तेजस्वी यादव और मां राबड़ी देवी को आमंत्रित किया था। उन्हें पूरी उम्मीद थी कि पिता के साथ छोटे भाई भी आयेंगे लेकिन तेजस्वी नहीं आये, जिसकी चर्चा अब होने लगी है। बिहार के सियासी गलियारे में एक तरफ इसे लालू यादव की विरासत पर तेज प्रताप की दावेदारी बता रहे हैं तो दूसरी तरफ लालू परिवार के एक होने की भी चर्चा है। इस मामले में जदयू ने जहां लालू परिवार पर तंज कसा है तो दूसरी तरफ लालू यादव के खास करीबी और राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया है।

यह भी पढ़ें     -       तेजस्वी को जयचंदों ने घेर लिया..., कहा 'पिता आ गए तो सब हो गया', CM नीतीश को...

लालू के उत्तराधिकारी के तौर पर आगे आये तेज प्रताप

मामले में जदयू MLC एवं मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मकर संक्रांति एक सामाजिक कार्यक्रम है जिसमें लालू जी हमेशा मुख्य व्यक्ति रहे हैं। अब लालू जी बीमार पड़ गए हैं इसलिए उत्तराधिकारी पर खींचतान शुरू हो गई है। तेज प्रताप यादव उत्तराधिकारी के तौर पर आगे आये हैं। उन्होंने तेजस्वी को यह अहसास भी करवा दिया है कि तुम नहीं करोगे तो मैं तैयार हूँ। तेज प्रताप ने राघोपुर से दही मंगवाया और अपने मामाओं के पास भी गए। तेज प्रताप ने राजनीति में वह पासा फेंका है कि पता ही नहीं चल रहा है कौन किसके साथ है।

शिवानंद तिवारी ने तेजस्वी पर किया कटाक्ष

वहीं दूसरी तरफ लालू यादव के करीबी और पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष शिवानन्द तिवारी ने भी तेजस्वी यादव पर जम कर कटाक्ष किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तेजस्वी को पूरी तरह से फेल बताया और तेज प्रताप यादव की जम कर बड़ाई की। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा है कि 'आज मकर संक्रांति का दही चूड़ा भोज की राजनीति के रंग में डूबा हुआ है। इस रंग में कोई एक व्यक्ति सराबोर दिख रहा है तो उसका नाम तेज प्रताप यादव है। तेजस्वी तो बिल्कुल ओझल हैं। 10 नंबर में सन्नाटा है। वही 10 नंबर जहां बिहार के कोने कोने से राजद कार्यकर्ता पहुँचते थे। दही चूड़ा तो बहाना होता था। असल में नेताओं से देखा देखी होती थी। दरस परस और दंड प्रणाम होता था। सब यहां से नई उर्जा के साथ अपने इलाके में लौटते थे। आज इसकी और ज्यादा जरूरत थी। 

चुनाव नतीजे से पस्त कार्यकर्ताओं को दिलासा की जरूरत थी। उनको भविष्य के लिए उत्साहित करने की जरूरत थी। जब नेता ही पस्त है, मैदान में कहीं नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में भविष्य के लिए दल को कौन उर्जान्वित करेंगा। आज तेजस्वी गम हैं। तेज प्रताप छाया हुआ है। जिन लोगों ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री पद की शपथ के लिए तारीख तय करवा दिया था। इस रास्ते में तेज प्रताप यादव को बड़ा अवरोध बता कर उसको निकाल बाहर किया था, पता नहीं वे लोग कहां हैं।'

यह भी पढ़ें     -       तेजू भैया का भोज है तो हिट तो होगा ही न.., तेज प्रताप यादव के यहां पहुंचे लालू-विजय सिन्हा तो तेजस्वी यादव....


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp