पटना: अपने पिता की पार्टी राजद से अलग होने के बाद तेज प्रताप यादव अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के तहत चुनावी मैदान में कूदे और खुद तो चुनाव लड़े ही अपनी पार्टी से कई उम्मीदवारों को भी विभिन्न विधानसभा सीट से मैदान में उतारा। अभी एक चरण का मतदान हुआ है और दूसरे चरण का मतदान सोमवार को होना है और इससे पहले ही तेज प्रताप ने अपनी पार्टी के एक उम्मीदवार को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। तेज प्रताप यादव ने दूसरे दल के समर्थन से चुनाव प्रचार के आरोप में प्रत्याशी को पार्टी से बाहर किया और चुनाव आयोग को भी लिखित में सूचना दी है।
तेज प्रताप यादव ने सुगौली विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी श्याम किशोर चौधरी को पार्टी से बाहर कर दिया। इस संबंध में तेज प्रताप ने खुद ही सोशल मीडिया पर लिखा है कि उनकी पार्टी के सुगौली प्रत्याशी ने केंद्रीय नेतृत्व को जानकारी दिए बगैर महागठबंधन के नेताओं के साथ चुनाव प्रचार किया। शयन किशोर चौधरी का यह कदम पार्टी के विचार और नियमों के विपरीत है। उन्होंने पार्टी के विचारधारा के खिलाफ किया है इस वजह से उन्हें पार्टी से निष्काशित किया जाता है। इसके साथ ही तेज प्रताप ने चुनाव आयोग से श्याम किशोर चौधरी का नामांकन रद्द किए जाने की भी अनुशंसा की है।
बता दें कि सुगौली सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार का नामांकन किसी वजह से रद्द हो गया था जिसके बाद महागठबंधन ने तेज प्रताप की पार्टी जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार को अपना समर्थन दिया और मतदाताओं से उनके समर्थन में वोट देने की अपील की थी।