पटना: पार्टी और परिवार से अलग होने के बाद तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट से खुद तो ताल ठोक ही रहे हैं, दूसरी तरफ अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशियों के समर्थन में भी ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान वे दूसरी पार्टियों पर कुछ भी टीका टिप्पणी से हमेशा ही बचते हुए नजर आते हैं लेकिन कुछ खास नेताओं पर तंज कसने का मौका चूकते भी नहीं हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला सोमवार को जब मीडिया ने उनसे प्रधानमंत्री के रोड शो में सीएम नीतीश की अनुपस्थिति से संबंधित सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह उनका और उनकी पार्टी का मुद्दा है इसमें हम क्या कहेंगे।
इस दौरान उन्होंने महुआ क्षेत्र में तेजस्वी यादव के चुनाव प्रचार को लेकर कहा कि वे चुनाव प्रचार करने के लिए गए वह तो ठीक है लेकिन वहां के विधायक जिस समाजवाद और सामाजिक न्याय की बात करते हैं उसी समाज के गरीब भाइयों पर लाठीचार्ज करवाते हैं। यह कैसा सामाजिक न्याय होता है, वे पहले इसका जवाब दें नहीं तो महुआ की जनता उनका न्याय करने के लिए तैयार ही है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि महुआ की जनता मुझे ही चुनेगी। उन्होंने राघोपुर जाने के सवाल पर कहा कि मेरा चुनाव प्रचार है तो जायेंगे नहीं। हम राघोपुर में एक नहीं बल्कि दो जगहों पर अपना हेलिकॉप्टर उतारेंगे।
यह भी पढ़ें - बड़े भाई के विरुद्ध तेजस्वी ने किया चुनाव प्रचार तो तेज प्रताप ने कहा 'नादान', कहा 'पार्टी और परिवार से बड़ा तो...'
वहीं तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी के मछली पकड़ने को लेकर कहा कि उनका काम ही है मोटरसाइकिल चलाना, फटफटी चलाना और पोल्यूशन फैलाना। वे जिन्दगी भर मछली ही पकड़ते रह जायेंगे। रोजगार की बात करेंगे और वह मिल ही नहीं रहा है, देश अंधकार में चला जायेगा। वे मछली पकड़ रहे हैं तो पकड़ने दीजिये। जलेबी छानने और मछली पकड़ने से होता है तो उन्हें करना दीजिये। वह नेतागिरी में क्यों आ गए हैं, उन्हें तो रसोइया होना चाहिए था।
यह भी पढ़ें - गोपालगंज में जब आमने सामने हुए JDU और जन सुराज के प्रत्याशी तो..., लोगों ने कैप्चर किया कैमरा में...