Patna : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे राजधानी पटना के मशहूर मरीन ड्राइव पर दोस्तों और समर्थकों के बीच मस्ती के मूड में नजर आएं। खास बात यह है कि, तेजस्वी ने इस दौरान न केवल गाना गाया बल्कि ठुमके लगाकर सभी को चौंका दिया।
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
तेजस्वी यादव का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। समर्थक जहां उनके इस अंदाज की तारीफ कर रहे हैं, वहीं विरोधी भी इस पर अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक, हर जगह #TejashwiYadav ट्रेंड कर रहा है।
Tejashwi Yadav Marine Drive Viral Video : तेजस्वी यादव का अनोखा अंदाज, मरीन ड्राइव पर लगाए ठुमके, वायरल हुआ वीडियो...#TejashwiYadav #ViralVideo #BiharPolitics #YouthIcon #marinedrive #RJD @RJDforIndia pic.twitter.com/UslhwFA8Bp
— Darsh News (@DarshNews) September 2, 2025
तेजस्वी यादव के डांस मूव्स देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, 'ज़िंदगी वही है जहाँ मस्ती जिन्दा है, वहाँ हस्ती भी जिन्दा है।' वहीं, एक अन्य ने लिखा, 'युवाओं ने कहा थोड़ा सा हमारे साथ आ जाइए, और तेजस्वी यादव जी हस्ते मुस्कराते शामिल हो गए।'
राजनीति और पर्सनालिटी का संगम
तेजस्वी यादव अक्सर अपने सहज और मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। खेल और कला में उनकी दिलचस्पी पहले भी सामने आती रही है। क्रिकेटर रह चुके तेजस्वी ने इस बार अपने डांस और मस्तीभरे अंदाज से साबित कर दिया कि वे राजनीति के साथ-साथ पब्लिक से जुड़ने के लिए हर तरीका अपनाना जानते हैं।
राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह
इस वीडियो के वायरल होने के बाद राजद कार्यकर्ताओं में भी खासा उत्साह देखा गया। उनका कहना है कि तेजस्वी का यह अनोखा रूप युवाओं को और ज्यादा आकर्षित करेगा। पार्टी नेताओं का मानना है कि राजनीति के अलावा ऐसा सहज और हंसमुख अंदाज उन्हें जनता से जोड़ने में मदद करता है।
तेजस्वी यादव का अनोखा अंदाज वायरल
मरीन ड्राइव पर लगाए ठुमके, दोस्तों संग की मस्ती
सोशल मीडिया पर #TejashwiYadav हुआ ट्रेंड
समर्थक बोले- "युवा नेता का कूल अंदाज"
आम लोगों की राय इस मुद्दे पर बंटी हुई दिखी। कई लोगों ने इसे राजनीति से हटकर एक इंसान का स्वाभाविक रूप बताया, जबकि कुछ लोगों ने कहा कि नेताओं को हमेशा जिम्मेदार आचरण करना चाहिए। लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि तेजस्वी का यह वीडियो लोगों को आकर्षित करने में सफल रहा।
तेजस्वी यादव का मरीन ड्राइव पर ठुमके लगाते हुए वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। चाहे आलोचना हो या प्रशंसा, इस वीडियो ने उन्हें एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है। राजनीति से इतर उनका यह मस्तीभरा अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है और युवाओं में उन्हें लेकर सकारात्मक जुड़ाव भी बढ़ा रहा है।
रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लिखा कि, 'सबसे कीमती है चेहरे की प्यारी सी मुस्कान, भांजा है अपने मामा जी की जान' 'दिल तो बच्चा ही है जी ... मस्ती टाइम @ पटना मरीन ड्राइव' 'Mama - Bhanja Fun Unlimited at Patna Marine drive' 'Lalu_ Bina_chalu_E_Bihar_Na_hoe💕'
Lalu_ Bina_chalu_E_Bihar_Na_hoe💕 pic.twitter.com/qQk89dpgVy
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) September 2, 2025
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :