Daesh NewsDarshAd

117 घटनाओं की सूची जारी कर तेजस्वी यादव ने BJP-JDU पर अपराधियों के साथ गठजोड़ लगाया आरोप..

News Image

Patna :- चुनावी साल में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार की नीतीश सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं और हर दिन किसी न किसी मुद्दे पर बयानों के जरिए या सोशल मीडिया के जारिए निशान चाहते हैं. इस कड़ी में आज उन्होंने हाल के दिनों में बिहार में घटित हुई 170 अपराधी घटनाओं की सूची जारी करते हुए हमला बोला है.

 सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा कि बीजेपी-नीतीश और अपराधियों के गठजोड़ से संचालित NDA सरकार में घटित विगत कुछ दिनों की केवल और केवल चंद आपराधिक घटनाएं गिनिए-

1. सीतामढ़ी में युवक की धारदार हथियारों से हत्या

2. पटना में युवक की गोली मारकर हत्या

3. गया में मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग की हत्या 

4. सहरसा में युवती की हत्या

5. मधुबनी के हरलाखी में एक व्यक्ति की हत्या 

6. मुंगेर में लड़की की कुल्हाड़ी से  निर्मम हत्या 

7. सहरसा में चाकू से गोद कर एक व्यक्ति की हत्या

8. जमुई में मोबाइल कंपनी के सेल्स मैनेजर की मुंह में गोली मारकर हत्या

9. किशनगंज में महिला की हत्या 

10. सीतामढ़ी में युवक की पीट-पीट कर  हत्या

11. पटना सिटी के फ्लोर मिल में कर्मचारी की हत्या 

12. पटना में डबल मर्डर, युवक-युवती की हत्या

13. बेतिया में बेटी को बचाने गए पिता की चाकू से गोद कर बेरहमी से हत्या

14. अररिया में महिला की चाकू से कई वार कर हत्या

15. दरभंगा में शिक्षक की हत्या 

16. मुंगेर में साढ़े तीन साल के मासूम की हत्या

17. सुपौल में नशे दवा विक्रेता की गोली मार हत्या

18. रोहतास में ग़रीब की पीट पीटकर हत्या

19.  हाजीपुर में युवक की हत्या

20. सीवान में दो लोगों की गोली मारकर हत्या

21. पटना में युवक की हत्या

22. सिवान के मैरवा में युवक की गोली मारकर हत्या

23. मुंगेर में महिला की पीट पीटकर हत्या 

24. गया के अतरी में घर में सो रहे युवक की गोली मार हत्या

25. पटना के फतुहा में अपराधियों ने दो भाइयों को मारी गोली

26. पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन में चालक की हत्या

27. सहरसा के सत्तरकटैया में दिनदहाड़े शिक्षक की गोली मारकर हत्या

28. अरवल के करपी में किसान की सरेआम हत्या।

29. मुजफ्फरपुर के बरियारपुर थाना क्षेत्र में वृद्ध महिला की गला रेत कर हत्या

30. वैशाली के जंदाहा में मां की चेन छीनने के विरोध पर NRI पुत्र की गोली मारकर हत्या

31. मुजफ्फरपुर में अधेड़ की हत्या

32. हाजीपुर में एक वकील के बेटे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

33. झाझा से जदयू विधायक की बहू की संदिग्ध मौत, परिजनों ने कहा हुई हत्या

34. भागलपुर में युवक की गोली मार हत्या

35. पटना के नौबतपुर में कारोबारी की दौड़ा दौड़ा कर गोली मारकर हत्या 

36. बेगूसराय में युवक की निर्मम हत्या

37. जमुई में बुजुर्ग दंपति की तेज धारदार हथियार से हत्या

38. पटना सिटी में  युवक की लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या

39. रोहतास जिले के चुटिया थाना क्षेत्र में मां बेटी की हत्या 

40. वैशाली में व्यक्ति की ईंट से सर कुचलकर कर बेरहमी से हत्या

41. पटना के नौबतपुर में युवक की गोली मारकर हत्या 

42. भोजपुर जिले के सेमरा में दो की हत्या

43. मुजफ्फरपुर में लोको पायलट की हत्या

44. अररिया में ASI की भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या

45. लखीसराय में 16 साल की युवक की हत्या 

46. मोतिहारी में चाकू मार कर युवक की हत्या,

47. मुंगेर में किशोर की हत्या

48. बेगूसराय में बुजुर्ग महिला की हत्या

49. शिवहर के पिपराही में व्यक्ति की चाकू मार हत्या

50. रोहतास के कछवा में 16 साल की लड़की की हत्या

51. मुंगेर में ASI की भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या

52. खगड़िया में भट्ठा मजदूर की हत्या

53. जमुई में अधेड़ की हत्या

54. मुंगेर के हवेली खड़गपुर में महिला की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

55. सासाराम में महिला की गला दबाकर हत्या

56. खगड़िया में रंगदारी नहीं देने पर दिहाड़ी मजदूर की गोली मारकर हत्या

57. गया में बदमाशों ने सेना के जवान की पीट-पीट कर की हत्या 

58. जमुई के सिकंदरा में युवक की हत्या

59. पटना के विधायक कॉलोनी में डेकोरेटर की हत्या

60. पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा में गोली मारकर अधेड़ की हत्या 

61. पटना के फुलवारी शरीफ में युवक के सिर में गोली मारकर हत्या

62. कटिहार के कुर्सेला में लूट के बाद हत्या

63. पटना के फुलवारी शरीफ में नाबालिग की गोली मार हत्या

64. लखीसराय के चानन में महिला की हत्या 

65. जमुई के रामगढ़वा में शख्स की गोली मार कर हत्या 

66. पूर्वी चंपारण के मधुबन में आठवीं के छात्र की हत्या

67. सारण में गला घोट का 3 साल के बालक की हत्या 

68. सारण के गोल्डनगंज में लड़की का की हत्या 

69. अररिया के जोगबनी थाना क्षेत्र में कबाड़ी कारोबारी की हत्या

70. समस्तीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या

71. नालंदा में एक महिला के पैरों के तलवे में कीलें ठोक कर हत्या

72. पटना के माल सलामी में होटल संचालक की गोली मारकर हत्या 

73. मुजफ्फरपुर के जैतपुर में स्टूडियो संचालक की गोली मारकर हत्या 

74. मधेपुरा के भर्राही थाना क्षेत्र में अपराधियों ने युवती की गोली मारकर हत्या

75. रोहतास जिले के बिक्रमगंज में सर पर गोली मारकर युवक की हत्या 

76. मधेपुरा के पुरैनी में व्यवसायी के सिर में गोली मारकर हत्या

77. छपरा के भगवान बाजार में चोरी के दौरान महिला की गला दबाकर हत्या 

78. सासाराम के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या 

79. सारण के जलालपुर में दो युवकों की गोली मारकर हत्या 

80. आरा के जगदीशपुर में प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण कर हत्या

81. पटना के गौरीचक में महिला की गोली मार हत्या

82. दरभंगा के बिरौल में महिला की हत्या

83. जमुई के मोहनपुर में 14 वर्षीय लड़की की हत्या

84. नवादा में शेल्टर होम सुपरीटेंडेंट की हत्या

85. बेतिया में बुजुर्ग महिला को मारी गोली 

86. वैशाली में सैनिक को दो बदमाशों ने मारी गोली

87. मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने पिता-पुत्र को मारी गोली 

88. बेगूसराय के मटिहानी में घर के बाहर बैठे युवक को बदमाशों ने मारी गोली

89. मधुबनी में बाइक सवार अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली

90. पटना के फतुहा में बेखौफ बदमाशों ने दो सगे भाइयों पर बरसाई गोलियां

91. गोपालगंज में अपराधियों ने लाइन होटल संचालक को मारी गोली 

92. चेरिया बरियारपुर में केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदार को अपराधियों ने मारी गोली

93. फुलवारी शरीफ में एम्स के समीप महिला को मारी गोली 

94. पटना के गर्दनीबाग में युवक को मारी गोली

95. सारण के सोनपुर में बाइक सवार अपराधियों ने बैंक कर्मचारी को मारी गोली

96. हाजीपुर में बाइक सवार बदमाशों ने डॉक्टर के क्लीनिक में घुसकर मारी गोली

97. आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र में युवक को बदमाशों ने मारी गोली

98.सहरसा के सदर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक युवक को मारी गोली 

99. सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में युवक को मारी गोली

100. बेगूसराय में घर में घुसकर लड़की को मारी गोली 

101. पटना के मलाही पकड़ी में महिला को लगी गोली

102. जमुई में युवक को मारी गोली

103. पटना में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र के संचालक को मारी गोली

104. भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली

105. गोपालगंज के मीरगंज में युवक के मुंह में पिस्टल घुसाकर मारी गोली

106. आरा के बड़हरा में युवक को मारी गोली

107. मधुबनी नगर थाना क्षेत्र में पूर्व वार्ड पार्षद के बेटे को सरेआम मारी गोली

108. पटना के बाढ़ में काजीचक मोहल्ला में ज्वेलरी शॉप पर फायरिंग

109. बेगूसराय के रतनपुर थाना क्षेत्र में जेवर दुकान से लूट बाद बदमाशों ने की फायरिंग 

110. नालंदा के नूरसराय में दुकान में घुसकर बदमाशों ने की गोलीबारी

111. किशनगंज में जवानों पर हमला

112. मुजफ्फरपुर में पुलिस टीम पर हमला

113. मुंगेर में 112 की टीम पर हमला

114. नवादा में पुलिस टीम पर हमला

115. भागलपुर में पुलिस टीम पर हमला

116. जमुई में पुलिसकर्मियों पर हमला

117. पटना के रानीपुर तालाब में पुलिस टीम पर हमला

 अब तेजस्वी यादव के इस पोस्ट के बाद सत्ताधारी जेडीयू और बीजेपी के नेताओं का की प्रतिक्रिया आने स्वाभाविक है और यह नेता फिर से तेजस्वी यादव को लालू राबड़ी के जंगल राज की याद दिलाएंगे.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image