Daesh NewsDarshAd

तेजस्वी यादव और राजद विधायक अचानक विधानसभा परिसर में करने लगे प्रदर्शन, जानें क्या है उनकी डिमांड..

News Image

Patna - विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन के बाहर विपक्षी राजद के सदस्यों ने जोरदार प्रदर्शन किया.

 नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद विधायकों ने 65 फ़ीसदी आरक्षण को लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

 तेजस्वी यादव समेत सभी विधायकों ने हाथ में बैनर पोस्टर ले रखे थे जिसमें लिखा हुआ था कि सरकारी नौकरियों के साथ ही आउटसोर्सिंग वाले नौकरी में भी SC,ST, OBC और EBC समाज के लिए 65  फीसदी आरक्षण लागू करें.

 बताते चलें कि जातीय गणना के बाद बिहार विधानसभा में 65 फीसदी आरक्षण को लेकर विधेयक पास किया गया था जिसमें sc st ओबीसी और ईबीसी के आरक्षण की फीसदी में बढ़ोतरी की गई थी.यह विधेयक महागठबंधन सरकार में पास किए गए थे,लेकिन बाद में पटना हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी उसके बाद से तेजस्वी यादव और राजद इस मुद्दे को लेकर लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू और बीजेपी पर हमलावर है और आज विधानसभा सत्र के दौरान इस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image