पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बम्पर वोटिंग हो रही है। सुबह से मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार और दोपहर एक बजे तक का मतदान प्रतिशत देख कर राजनीतिक दल भी गदगद है और सभी दल अपनी जीत के दावे कर रही है। बेहतर मतदान प्रतिशत को देखते हुए राजद नेता एवं महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मतदाताओं से बड़ी अपील की है। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि सत्ताधारी दल अपनी हार सामने देख कर साजिश के तहत कई मतदान केन्द्रों पर स्लो वोटिंग करवा रही है लेकिन इससे आपको परेशान नहीं होना है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि आप मतदान केंद्र पर अवश्य जाएँ और वोट करने के बाद ही वापस लौटें। अगर आप वोट नहीं करेंगे तो फिर आपकी जगह कोई और वोट कर देगा और वोट चोरी हो जाएगी। तेजस्वी ने अपने वीडियो संदेश में लोगों से मतदान की अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोगों का वोट बहुत अहम् है। यह निश्चित है कि हमारी सरकार आएगी और इसमें आप सभी का एक एक वोट बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही तेजस्वी ने लिखा कि मन गदगद है, मेरे बिहार ने कमाल कर दिखाया है। हर जगह से बम्पर वोटिंग की ख़बर आ रही है। बुजुर्ग, महिलाएं, युवा, व्यापारी, किसान, हर जाति, हर वर्ग बढ़-चढ़ कर लोकतंत्र के इस महोत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है। ये क्रम रुके नहीं, ये कदम थमें नहीं।
यह भी पढ़ें - दूसरे चरण के मतदान के लिए लोगों में जोश हाई, 111 वर्ष की बुजुर्ग महिला पहुंची मतदान केंद्र...
मैं करबद्ध होकर सभी बिहारवासियों से अपील करता हूँ कि मतदान स्थल पर जाकर जरूर अपने मत का प्रयोग करें, आपकी उँगली की नीली स्याही आपके भविष्य को स्वर्णिम बनाने का कार्य करेगी। आपका दबाया हुआ एक बटन अगले पाँच सालों के आपकी शक्ति, सुरक्षा, समृद्धि, शांति और भविष्य को तय करेगा। इसलिए निकलिए घर से, वोट डालिये अपने बिहार के लिए, एक सही सरकार के लिए।
यह भी पढ़ें - कभी मीलों चल कर जाते थे मतदान करने, गांव में बूथ बनने के बाद लोगों का जोश हाई, जम कर हो रहा वोटिंग...