Join Us On WhatsApp

Tejashwi Yadav का बड़ा ऐलान : सरकार बनी तो एग्जाम फीस माफ, हर पंचायत में मक्का का भंडारण...

तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बारिश का मौषम आ गया है बारिश हो रही है। लेकिन अब चुनाव में वो लोग जुमलों की बारिश करने आएंगे। कहा कि सरकार द्वारा मतदाता सूची की समीक्षा के नाम पर मतदाताओं का नाम काटने का प्रयास किया जा रहा है।

Tejashwi Yadav ka bada elaan: Sarkaar bani to exam fees maaf
कुशवाहा स्वाभिमान रैली में तेजस्वी का सरकार पर हमला- फोटो : Darsh News

Supaul : राघोपुर प्रखंड के सिमराही स्थित लखीचंद साहू हाई स्कूल मैदान में पूर्व मंत्री स्व. बैद्यनाथ मेहता के पुण्य तिथि के अवसर पर कुशवाहा स्वाभिमान रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

राजद नेता सह पूर्व लोकसभा प्रत्याशी बैद्यनाथ मेहता की अध्यक्षता में आयोजित इस कुशवाहा स्वाभिमान रैली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में सरकार पर जमकर हमला किया। तेजस्वी यादव के संबोधन को सुनने के लिए हजारों की भीड़ बूंदाबून्दी बारिश के बीच डटी रही। बारिश के कारण दर्शकों में अफरातफरी का आलम रहा। बाबजुद लोग जनसभा में डटे रहे।


तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बारिश का मौषम आ गया है बारिश हो रही है। लेकिन अब चुनाव में वो लोग जुमलों की बारिश करने आएंगे। कहा कि सरकार द्वारा मतदाता सूची की समीक्षा के नाम पर मतदाताओं का नाम काटने का प्रयास किया जा रहा है। कहते हैं नेपाल का नागरिक आ गया है बांग्लादेश का नागरिक आ गया है। ये लोग सिर्फ सूत्र के नाम पर काम करते हैं और अफवाह फैलाते हैं। तेजस्वी ने फिर एक वार कटाक्ष करते हुए सूत्र को मूत्र कहा। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कुशवाहा समाज को लेकर कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में भी कुशवाहा समाज के लोगों को टिकट देने का काम किया है और आगे भी देंगे। उन्होंने कुशवाहा समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपसे हम वादा करते हैं कि आप लोग अगर चार कदम चलेंगे तो तेजस्वी यादव पंद्रह कदम चलने का काम करेगा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो वे कोसी प्राधिकार को लागू करेंगे, हर पंचायत में मक्का का भंडारण के लिए कार्य किया जाएगा, युवा आयोग का गठन किया जाएगा और युवाओं को किसी भी वैकेंसी में फ़ॉर्म भरने में शुल्क नहीं लगेगा और परीक्षा देने के लिए जाने आने में किराया माफ किया जाएगा।


इस मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा एवं आलोक मेहता, पूर्व मंत्री ललित यादव, विधायक चंद्रहास चौपाल, पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव, राजद जिलाध्यक्ष संतोष सरदार,  जिला महामंत्री पूर्व प्रमुख भूपनारायण यादव, राजद युवा जिलाध्यक्ष लव यादव,जहुर आलम सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।



सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp