Daesh NewsDarshAd

तेजस्वी यादव की राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात, जानें क्या हुई बात..

News Image

Delhi :- बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री के चेहरे को प्रोजेक्ट करने को लेकर अभी क्लेरिटी नहीं है, क्योंकि तेजस्वी यादव ने कम चेहरे को लेकर मीडियाकर्मियों के सवाल का जवाब देते हुए खुद कहा है कि चिंता करने की जरूरत नहीं है सभी मुद्दे बैठकर तय की जाएगी.

 बताते चलें कि 17 अप्रैल को पटना में महागठबंधन की होने वाली बड़ी बैठक से पहले आज राजद और कांग्रेस नेताओं की दिल्ली में बैठक हुई, तेजस्वी यादव ने आज राहुल गांधी और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. तेजस्वी यादव के साथ आरजेडी सांसद मनोज झा और संजय यादव भी मीटिंग में शामिल हुए वहीं कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ कैसी वेणुगोपाल बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम इस मीटिंग में शामिल हुए. तेजस्वी यादव ने इसे औपचारिक मीटिंग बताया है, इस मीटिंग में हुई बातों को लेकर दोनों पार्टी के नेता ज्यादा कुछ नहीं बोल रहे हैं अब देखना है कि 17 अप्रैल को होने वाली महागठबंधन की बड़ी बैठक में क्या फैसला होता है और सबसे बड़ी बात तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर सहयोगी दलों के नेताओं का क्या बयान आता है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image