Daesh NewsDarshAd

एम्स पहुंचकर घायल से मिले तेजस्वी यादव, नीतीश सरकार पर बोला हमला..

News Image

Danapur -होली के  पूर्व पटना जिले के नौबतपुर में अपराधियों ने तांडव मचाया था नौबतपुर थाना क्षेत्र के छोटकी टगरेला गांव में बाइक सवार अपराधियों ने घर के बाहर बैठे चाचा-भतीजों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं थी, जिसमें ललन यादव की मौत हो गई थी जबकि दो भतीजा , प्रेम जीत कुमार और प्रेम कुमार घायल हुआ था, दोनों घायल का पटना के एम्स में इलाज चल रहा है.
   घायल से मिलने पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव  पटना के एम्स पहुंचे. इस दौरान मीडिया कर्मियों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने सरकार पर बड़ा हमला किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी की तरफ से पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी। बेसुध भ्रष्ट सरकार से अपराधियों को सजा दिलाने की अपेक्षा करना ही अब बेकार है।

बिहार पुलिस की अपराध के मामलों में दोष सिद्धि दर सबसे कम है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अधीन बिहार पुलिस अपराधी की Criminal History (आपराधिक पृष्ठभूमि) की बजाय उनकी क्रय शक्ति को अधिक तवज्जों देती है। इसी का प्रतिफल है कि तस्कर, शराब माफ़िया और अपराधी वरीय अधिकारियों के बिज़नेस पार्टनर बने हुए है।DK टैक्स के कारण प्रदेश में क़ाबिल अधिकारियों की बजाय भ्रष्ट, नकारा, अक्षम और अयोग्य अधिकारियों की पोस्टिंग की जाती है। अचेत मुख्यमंत्री के कारण बिहार के थानों में व्याप्त रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। NDA के स्वार्थी निष्क्रिय सहयोगी दल अपराधियों के इस रामराज्य वाले इस तांडव पर जश्न मना रहे है क्योंकि कोठी-बंगला और सुरक्षा ही उनकी राजनीति का प्रथम और अंतिम उद्देश्य है।
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image