Patna - बिहार विधानसभा के चार सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. इंडिया गठबंधन सभी चारों सीटों पर अभी मतों की गिनती में पीछे चल रही है, जबकि इन चार में से तीन सीटों पर इंडिया गठबंधन का कब्जा था और एक सीट एनडीए गठबंधन की थी.
अभी तक के रुझानों में बेलागंज इमामगंज और तरारी में एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं वहीं रामगढ़ विधानसभा सीट पर बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पहले स्थान पर हैं और एनडीए एवं इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पीछे चल रहा है.
बेलागंज से जदयू की मनोरमा देवी, इमामगंज से हम प्रत्याशी दीपा मांझी, तरारी से भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत आगे चल रहे हैं. वही रामगढ़ विधानसभा सीट पर दोनों बड़े गठबंधन को बड़ा झटका लगा है और बीएसपी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं जबकि राजद के प्रत्याशी तीसरे स्थान पर हैं. बताते चलें कि बेलागंज और रामगढ़ सीट पर राजद का कब्जा था जबकि तरारी में भाजपा और इमामगंज में हम पार्टी का कब्जा था