Daesh NewsDarshAd

CM नीतीश के बेटे निशांत को लेकर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, जानें क्या कहा..

News Image

Patna :- निशांत मेरे भाई हैं, अगर वह राजनीति में आते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे.. यह बातें बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में आने को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्षी दल के नेताओं की तरफ से लगातार बयान बाजी हो रही है सब अपने-अपने तरीके से इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. निशांत के राजनीति में आने के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया कर्मियों के सवाल का जवाब देते हुए कहा  कि हम तो चाहेंगे कि वे जल्दी घर भी बसा लें लेकिन उन्हें यह भी सोचना चाहिए कि उनके पिता के साथ जो लोग हैं, वे पार्टी को खत्म कर रहे हैं। शरद यादव की बनाई पार्टी को BJP और RSS हाईजैक करना चाहते हैं।
बताते चलें कि शुक्रवार को निशांत ने मीडिया कर्मियों से बात की थी और तेजस्वी यादव के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अस्वस्थ बताने के सवाल पर निशांत ने कहा था कि पिताजी पूरी तरह से स्वस्थ हैं और राज्य की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने 19 साल तक राज्य की सेवा की है और अभी भी कर रहे हैं इसलिए बिहार वासियों से आग्रह है कि फिर से उन्हें मुख्यमंत्री के पद पर जीत दिलायें.

 बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजनीति में परिवारवाद के खिलाफ रहे हैं. ऐसे में निशांत कुमार का राजनीति में एंट्री को लेकर नीतीश कुमार के द्वारा हामी भरने को लोग संशय  की नजर से देख रहे हैं, पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सत्ताधारी पार्टी जदयू के भी कई नेता निशांत कुमार को राजनीति में देखना चाहते है. नीतीश कुमार अक्सर पार्टी नेताओं की राय और जनता की डिमांड के अनुरूप अपने फैसले को बदलते  रहे हैं, ऐसे में अगर 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले निशांत की अगर राजनीति में एंट्री को नीतीश कुमार अगर हरी झंडी दे देते हैं तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image