Daesh NewsDarshAd

सहरसा पहुंचे तेजस्वी यादव ने विरोधियों के सवाल का दिया करारा जवाब..

News Image

SAHARSA-कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के सिलसिले में सहरसा पहुंचे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद याद नए विरोधियों के सवाल पर पलटवार किया .सोमवार को स्थानीय अतिथि गृह में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि हमलोग अभी बिहार में चल रहे कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के तहद चौथे चरण में कोशी व सीमांचल क्षेत्र का दौरा हो रहा है। इसमे हमलोग पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर के कार्यकर्ताओं  से मिल रहे है और मकसद पार्टी को मजबूत करते हुए संगठन का विस्तार करें। और विभिन्न प्रखंडों की समस्या को जान रहे और लोगो से मिल रहे फीडबैक के आधार पर हमलोग निर्णय ले रहे है। महंगाई आज चरम पर है । महंगाई से महिलाएं परेशान है और यही वजह है कि हमलोगों ने निर्णय लिया है कि माई बहन मान योजना के तहद 2500 रुपैया सीधे महिलाओं के खाते में डालने का कार्य करेंगे।और सरकार बनने के एक महीने के अंदर इसे लागू किया जाएगा। इसके अलावे 200 यूनिट बिजली निःशुल्क देने का कार्य करेंगे। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं वृद्धा पेंशन 400 से बढ़ा कर 1500 रुपैया करने का ऐलान किया।

 वहीं जब उनसे इन घोषणाओं के लिए पैसे कहाँ से आएगा पर जबाव देते हुए व्यंग्यात्मक लहजे में कहा वाह असंभव है यही बोला जाता था कहाँ से दे दिए पांच लाख नौकरी  3 लाख जो अभी प्रक्रियाधीन है बीपीएससी में जो अभी परीक्षा चल रहा है वो जरा बताइये तो पैसा है नही अरे इच्छा शक्ति होना चाहिए कोई कार्य मुश्किल थोड़े है। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि मुख्यमंत्री यात्रा पर निकलते है तो दो अरब खर्च हो रहा है आप नही पूछे कहाँ से पैसा आ रहा है।15 दिन में खर्च कीजियेगा दो अरब 25 करोड़ 78 लाख रुपैया। अरे भाई तेजस्वी की उमर कच्ची है जुबान कच्ची नहीं है। हमलोग अध्ययन करते है वैज्ञानिक तरीके से प्रैक्टिकल है इम्प्लीटेशन जिसका हो सकता है

 लोकसभा में पेश होने वाले वन नेशन वन इलेक्शन बिल के संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बिहार में तो पहले एक फेज में चुनाव करवालें। जो  एलेक्शन कमीशन बाय इलेक्शन एक फेज़ में नही करवा सकता तो यह बेकार की बात है।आपलोगों ने भी देखा था कि यूपी का डेट बदल दिया था बाय इलेक्शन में।कहा जा रहा है कि बड़ा खर्च होता है ये होता है।उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि आप मोदी जी खर्च की चिंता करते है 11 साल में आपने कितने लाखों करोड़ों रुपैये खर्च किये विज्ञापन में ये जरा बताओं।पहले वहां तो ठीक करें। कितना खर्च किया विज्ञापन काम क्या किया देश के लिए। केवल विज्ञापन की सरकार है ये कागजों पर सीमित है। मुख्य मुद्दे से भटकाने का प्रयास करते हैं ये लोग। पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के वोट के बदौलत राज करते है

बिहार के लोगों के वोट के बदौलत और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से मना करते है।उन्होंने स्पष्ट कहा कि ये सब मुद्दा चलने वाली नही है जनता सब कुछ जानती है।

 सहरसा से नीरज की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image