Daesh NewsDarshAd

200 यूनिट फ्री बिजली के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे तेजस्वी यादव..

News Image

Munger -बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो जनता को 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी इसके अलावा हमने सरकार से भी या मांग की है कि वह राज्य की जनता को 200 यूनिट बिजली फ्री दे क्योंकि देश में सबसे महंगी बिजली बिहार में ही मिलती है इससे जनता की जेब पर खर्च बढ़ रहा है.

 यह बातें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुंगेर में कार्यकर्ता संवाद दर्शन कार्यक्रम के तीसरे चरण की शुरुआत के मौके पर कहीं.वे स्थानीय जिला अतिथि गृह में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे.उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता संवाद का दर्शन कार्यक्रम का उद्देश्य जमीनी कार्यकर्ता से मिलने तथा उनसे फीडबैक लेने के लिए शुरू किया गया है इसके माध्यम से संगठन को मजबूती दी जाएगी तथा विस्तार करने में आसानी होगी.उन्होंने कहा कि मुंगेर प्रमंडल पर हमारा विशेष ध्यान है तथा तीसरे चरण के तहत हम मुंगेर प्रमंडल के सभी जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित करेंगे तथा इसके माध्यम से समस्या का संग्रहण करेंगे जिसे चुनावी घोषणा पत्र के समय महत्वपूर्ण बिंदुओं में शामिल किया जाएगा 

 तेजस्वी यादव ने  बिहार सरकार पर प्रश्न चिन्ह  खड़ा करते हुए कहा कि बिजली बिल तथा भूमि सर्वेक्षण से बिहार की जनता परेशान है. देश में सबसे ज्यादा महंगी बिजली बिहार में ही मिलती है.ऐसे में हमने सरकार से मांग किया है कि वह जनता को 200 यूनिट फ्री बिजली दे यदि हम सरकार में आते हैं तो जनता को 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी उन्होंने कहा कि 17 माह के अपने कार्यकाल में हमने 5 लाख नौकरी देने का वादा किया था जिसे हमने पूरा भी किया साढ़े  3 लाख नौकरी की प्रक्रिया शुरू करने के बाद हम सत्ता से बाहर आए. जो लोग यह कहते थे इन नौकरी देना संभव नहीं है इसे हमने कर दिखाया उन्होंने सीएम के यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस पर केवल जनता से मिलने के लिए 200 से ढाई सौ करोड रुपए खर्च किया जा रहा है इसका विवरण मुख्यमंत्री को जनता को देना चाहिए इस यात्रा के माध्यम से अधिकारियों को लूट की छूट दे दी गई है.मुख्यमंत्री को चाहिए कि बिहार जैसे गरीब एवं पिछले राज्य को केंद्र सरकार से विशेष राज्य का दर्जा दिलायें. उन्होंने कहा कि कम सभी जिले में नहीं जाएंगे एक जिले में में बैठकर तीन से चार जिलों की समीक्षा करेंगे इतने कम समय में वह कितनी समस्या सुन पाएंगे तथा कितना का निदान कर पाएंगे.

इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में अनगिनत प्रतियोगिता परीक्षा की प्रश्न पत्र लीक हुए हैं.हमारे पहले भी पेपर लीक हुआ और हमारे बाद भी पेपर लीक हुआ. सरकार को बताना चाहिए कि सभी पेपर लीक  के तार एक ही जिले से क्यों जोड़ते हैं.उन्होंने 70 में बीपीएससी परीक्षा पर आयोग की चुप्पी पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हुए कहा की परीक्षा में 10 दिन शेष है तथा परीक्षा पैटर्न को अचानक बदल जा रहा है.बिहार में 75 परसेंट आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हमने 10% ईडब्ल्यूएस तथा 65% एससी एसटी ओबीसी आरक्षण का प्रावधान किया था वर्तमान बहाली में यह आरक्षण लागू नहीं हुआ इसके लिए दोषी कौन है भाजपा के लोग कोर्ट में जाकर आरक्षण के मामले को लटका रहे हैं.जातिगत गणना के मुद्दे पर भी भाजपा के गाजियाबाद का एक कार्यकर्ता ने परिवार दाखिल किया था. इसके माध्यम से भाजपा वाले एससी एसटी तथा ओबीसी वर्ग पिछड़ा के लोगों के अधिकार को वंचित कर रहे हैं. मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री केवल मुखौटा मात्र है यहां सरकार नाम की कोई चीज नहीं है.चंद अधिकारी सरकार चला रहे हैं. CM थक चुके हैं तथा वे अब पहले वाले CM नहीं रहे। 

मुंगेर से मनीष की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image