पटना: वोटर अधिकार अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में एक मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां को लेकर अपमानजनक टिप्पणी पर भाजपा लगातार विपक्ष पर हमलावर है। भाजपा समेत पूरा एनडीए लगातार राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से माफ़ी मांगने की मांग कर रहे हैं। इस मुद्दे पर विभिन्न नेता तो लगातार आरोप प्रत्यारोप और वार- प्रतिवार कर रहे हैं लेकिन पहली बार बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि मां मां होती है और इस शब्द के लेते ही बड़ा सुकून मिलता है। किसी की भी मां को गलत नहीं बोलना चाहिए, हम इसके पक्षधर नहीं हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि आज ये लोग इतना हल्ला मचा रहे हैं लेकिन ये वही लोग हैं जिनके विधायक ने सदन में मेरी मां बहन को लेकर गलत बातें कहीं। ये वही भाजपा है जिसने हमारे पार्टी की प्रवक्ता को गलत बात कहने वाले व्यक्ति को अपनी पार्टी में शामिल करवाया। हजार से अधिक महिलाओं का शोषण करने वाले रेवन्ना के प्रचार में पीएम मोदी खुद गए, उन्होंने सीएम नीतीश जी के डीएनए पर सवाल उठाया था।
यह भी पढ़ें - RJD-कांग्रेस को जनता नहीं करेगी माफ़, BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा 'बिहार की धरती को कर दिया कलंकित'
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व में दिए गए बयानों को दुहराते हुए कहा कि जब पीएम ने ये चीजें बोली थीं तब भाजपा के लोग इतने चुप क्यों थे। तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी ने पचास करोड़ की गर्लफ्रेंड कहा, सोनिया जी को कई बातें कहीं, भाजपा के प्रवक्ताओं ने कई बार ऑन कैमरा महिलाओं का अपमान किया, तब प्रधानमंत्री जी कहाँ थे। नीतीश जी को जब डीएनए का गाली दिया तब वह क्या थी। बिहार की और देश की जानता सब जानती और समझती है, दिखावटी आंसू दिखाने से चलने वाला नहीं है।
प्रधानमंत्री विदेश में थे तब तो ठहाके लगा रहे थे देश में आते ही ही रोना याद आ गया। इस बार उनकी चोरी पकड़ी गई है और बिहार की जनता का अपार जन समर्थन हमें मिल रहा है तो ये लोग घबराये हुए हैं।
यह भी पढ़ें - दावा महारैला का, की नुक्कड़ सभा, भाजपा ने विपक्ष पर साधा जोरदार निशाना
पटना से आलोक कुमार की रिपोर्ट