Join Us On WhatsApp

तेजस्वी को जयचंदों ने घेर लिया..., कहा 'पिता आ गए तो सब हो गया', CM नीतीश को...

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के आवास पर आयोजित चूड़ा दही के भोज में लालू यादव, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा समेत कई दिग्गज नेता पहुंचे. इस दौरान वे अपने छोटे भाई का इंतजार करते रहे लेकिन वह नहीं आये. मीडिया ने जब पूछा तो कहा...

Tejashwi has been surrounded by traitors.
तेजस्वी को जयचंदों ने घेर लिया..., कहा 'पिता आ गए तो सब हो गया', CM नीतीश को...- फोटो : Darsh News

पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे एवं जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर मकर संक्रांति के अवसर पर दही चूड़ा के भोज का आयोजन किया। इस अवसर पर राजद सुप्रीमो लालू यादव, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, जदयू के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी समेत सभी दलों के नेता एवं विधायक पहुंचे थे। इस दौरान तेज प्रताप यादव अपने भाई तेजस्वी का इंतजार करते रहे लेकिन वह नहीं पहुंचे।

चूड़ा दही के भोज के बाद तेज प्रताप यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों के साथ खूब हंसी ठिठोली भी की तो तंज भी कसा साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव के नहीं आने पर एक बार फिर कथित जयचंदों को आड़े हाथों लिया। तेज प्रताप ने कहा कि मेरे पिता जी आ गए तो सब आ गए लेकिन फिर भी हम तेजस्वी का इंतजार रात के नौ बजे तक करेंगे।

यह भी पढ़ें     -       तेजू भैया का भोज है तो हिट तो होगा ही न.., तेज प्रताप यादव के यहां पहुंचे लालू-विजय सिन्हा तो तेजस्वी यादव....

पिताजी आये न इससे बड़ी चीज कोई नहीं

तेज प्रताप यादव ने कहा कि मकर संक्रांति हिंदू संस्कृति के लिए शुभ पर्व है। हमलोग नया वर्ष मनाते हैं लेकिन हिंदू रीति रिवाज से हम लोग मकर संक्रांति से शुभ काम की शुरुआत करते हैं। आज कल से हमलोगों का शुभ काम शुरू होगा। इस दौरान उन्होंने माता राबड़ी देवी के नहीं आने के सवाल पर कहा कि पिता जी आये न, उससे बड़ी चीज नहीं चाहिए। मेरे ऊपर माता पिता सबका आशीर्वाद है।

9 बजे तक करेंगे इंतजार

दही चूड़ा के भोज में तेजस्वी के नहीं आने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि हो सकता है कि जयचंद उन्हें घेर लिए होंगे इसलिए वे नहीं आये। इस दौरान देर तक सोने के बात पर उन्होंने कहा कि वैसे तो देर तक जरुर सोते हैं लेकिन आज हो सकता है कि जयचंदों ने उन्हें घेर लिया होगा इसलिए नहीं आये हैं। हम उनका इंतजार रात 9 बजे तक करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका आने का मन है या नहीं यह तो आप उनसे पूछियेगा, हमने तो न्योता दिया न। इस दौरान तेज प्रताप यादव ने सीएम नीतीश के बिहार की यात्रा पर निकलने को लेकर कहा कि वे यात्रा पर निकल रहे हैं तो मेरी शुभकामना है। वे जब जा रहे हैं तो अपनी यात्रा पर ध्यान दें, कुछ और चीज पर ध्यान नहीं दें।

यह भी पढ़ें     -       बिहार लगा रहा शहद की मीठी छलांग, मधुमक्खी पालन से रोजगार की बौछार...

जयचंदों के साथ हैं ममता बनर्जी तो...

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि इस प्रेस कांफ्रेंस से आपलोगों को भी एक फायदा होगा कि समय समय पर इंटरव्यू और भोजन मिलता रहेगा। हमलोग हरेक क्षेत्र में आगे हैं, और शिक्षा का बहुत ही अधिक महत्व है। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के साथ या अलग लड़ने के सवाल पर कहा कि साथ कैसे लड़ेंगे, विरोध में ही लड़ेंगे न। ममता जी तो अभी जयचंदों के साथ हैं तो हम तो विरोध में ही रहेंगे न। चुनाव में हार जीत तो होते रहता है। ऐसा नहीं है कि आदमी हमेशा जीतेगा ही, हारता भी है। मेरे पिताजी भी हारे थे। इस दौरान उन्होंने दूसरी पार्टी की तरफ से ऑफर मिलने पर कहा कि ऑफर तो बहुत जगह से मिल रहा है और जब कहीं कुछ बात बनेगी तो फिर सबसे पहले मीडिया के लोगों को हम पार्टी देंगे।

यह भी पढ़ें     -       200 रूपये के लिए भाई के सामने युवक की दिनदहाड़े हत्या, दुकान के सामने ही 15-20 अपराधियों ने घेर कर...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp