पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद तेजस्वी यादव लगातार बिहार से बाहर चल रहे थे। करीब डेढ़ महीने बाद वापस पटना लौटने के बाद वे एक बार फिर से पार्टी में सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। तेजस्वी ने शनिवार को पार्टी के सभी सांसद, विधायक और MLC के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बिहार में राजनीतिक समीकरणों और हालात की जानकारी ली तथा बजट सत्र को लेकर नेताओं को टास्क भी दिया।
बैठक में उनकी बड़ी बहन एवं पाटलिपुत्र से सांसद मीसा भारती बगल में बैठी दिखी जबकि खास सहयोगी संजय यादव कुछ अलग बैठे थे। बैठक के बाद बाहर निकले विधायक और MLC ने कहा कि यह नियमित बैठक का हिस्सा है। बैठक में बिहार में बिगड़े लॉ एंड ऑर्डर, सरकार की योजनाओं और पार्टी की मजबूती पर चर्चा हुई है। आने वाले दिनों में लोगों के बीच में किस मुद्दे पर जायेंगे और जनहित के मुद्दों पर बातचीत हुई है।
यह भी पढ़ें - NEET छात्रा की संदिग्ध मौत मामले का गृह मंत्री ने लिया संज्ञान, DGP ने उठाया बड़ा कदम...
बैठक से बाहर निकलने के बाद खगड़िया के परबत्ता के पूर्व विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि इन दिनों बिहार में लॉ एंड ऑर्डर एकदम से खराब है। अभी हाल ही में पटना के एक हॉस्टल की घटना सबके सामने है जिसमें पुलिस अधिकारियों ने भी मामले की लीपापोती की कोशिश की। इतना ही नहीं हमारे गृह जिले में भी एक नाबालिग के साथ दरिंदगी हुई। पुलिस दावे तो कर रही है लेकिन कार्रवाई करने में विफल है तो इन्हीं मुद्दों पर बातचीत हुई है और हमलोग जल्द ही अब सरकार को उसका काम याद दिलाएंगे।
बैठक के बाद आलोक मेहता ने कहा कि बैठक में पार्टी के नेता आये हुए थे और सभी को पार्टी नेतृत्व ने आने वाले दिनों में धैर्य के साथ जनहित के मुद्दे उठाने के लिए तैयार रहने कहा गया है।
तेजस्वी यादव की बैठक में 100 दिनों तक चुप रहने वाले तेजस्वी यादव अब अपने परिवार को बचाने की कवायद करते हुए दिख रहे हैं। बैठक के दौरान एक तरफ तेजस्वी संजय यादव से दूर बैठे दिखे तो दूसरी तरफ उन्होंने जमीनी मुद्दे पर चर्चा की। उन्होंने पार्टी नेताओं को भी जनहित के मुद्दे और संगठन को मजबूत करने का टास्क दिया।
यह भी पढ़ें - वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग हुआ स्थापित, CM-Deputy CM रहे उपस्थित