पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में चीजें अब सुलझती हुई नजर आ रही है। महागठबंधन के नेताओं ने साझा प्रेस कांफ्रेंस कर सीएम फेस पर तेजस्वी यादव के नाम की घोषणा कर दी जबकि उप मुख्यमंत्री पद पर मुकेश सहनी के नाम की भी घोषणा कर दी। मुख्यमंत्री पद पर अपने नाम की घोषणा के बाद तेजस्वी यादव काफी जोश में दिखाई दिये और उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने इस बार बदलाव का मूड बना लिया है। बिहार में जब हमारी सरकार आएगी तो हम बिहार का विकास करेंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता महंगाई, भ्रष्टाचार और अपराध से मुक्ति चाहती है जबकि पढाई, लिखाई, दवाई, रोजगार वाली सरकार चाहती है। बिहार के लोग निवेश, कारखाने और उद्योग चाहते हैं, किसान भी आगे बढ़ें, और बिहार विकसित राज्यों में हो। बिहार के लोग अब NDA के जुमलेबाजी में नहीं फंसने वाली है और इस बार बदलाव तय है। तेजस्वी यादव ने कहा कि कल से अब हम प्रचार में निकलेंगे और इसके लिए राहुल गांधी, अखिलेश यादव सभी केंद्रीय नेता बिहार आयेंगे।