पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में आज एक प्रेस कांफ्रेंस कर उलझी गुत्थियों को सुलझा लिए जाने की घोषणा की गई। इस संबंध में प्रेस वार्ता के लिए बनाये गए बैनर में सिर्फ तेजस्वी यादव का चेहरा है जिसके बाद NDA ने बैठे बिठाये इसे एक राजनीतिक मुद्दा बना लिया है। इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन खत्म होने के साथ ही हमने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया था। हमारे गठबंधन के सभी नेता भी बिहार आ रहे हैं और अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं जबकि महागठबंधन के नेता आज तक एसी कमरों से निकलने की भी कोशिश नहीं की। वहीं दूसरी तरफ आज महागठबंधन के नेता आज प्रेस वार्ता कर समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने सब कुछ ठीक कर लिया है। अब जब सब कुछ खराब हो गया तो फिर चीजें सुलझाने का क्या मतलब है।
महागठबंधन में सीएम फेस के रूप में तेजस्वी यादव के नाम की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि हां हो सकता है कि किसी के पैर पड़े होंगे, किसी को डराया होगा और तब जा कर अब बात बनी है। इन लोगों ने अपने अहंकार की वजह से पूरे गठबंधन को तिलांजलि दे दी है। आज भी प्रेस वार्ता के बैनर में एक ही व्यक्ति का फोटो है। ये कहीं से भी महागठबंधन धर्म की मर्यादा का पालन नहीं है। एक क्षेत्रीय दल का नेता अकेले अपनी तस्वीर लगाये और राष्ट्रीय दल के नेताओं की तस्वीर गायब हो। मुझे नहीं पता कांग्रेस इस बात को कैसे लेगी लेकिन अगर कांग्रेस में इतनी भी अब हिम्मत नहीं बची कि इतना बेइज्जत होने के बाद न तो सीट बंटवारे में इज्जत दी गई, न सीट के चयन में और अब तो बैनर से भी उनकी तस्वीर गायब की जा रही है।
यह भी पढ़ें - तेजस्वी ही होंगे महागठबंधन सरकार में CM, अब कांग्रेस ने भी भर दी हामी, मुकेश सहनी...
चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव और राजद पर तंज कसते हुए कहा कि गठबंधन के दूसरे दलों की उपेक्षा करना तो फिर भी ठीक है लेकिन अपने ही दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष की तस्वीर नहीं लगाई। ये जरुर प्रश्न खड़े करता है। इन तमाम बातों पर चिंता करने का काम महागठबंधन का है और हमलोग अपने चुनाव प्रचार में लगे हैं। प्रतिदिन हमलोगों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है कि हमलोग लगभग सभी सीटों पर जीत रहे हैं। आज अगर महागठबंधन तेजस्वी के चेहरे को स्वीकार कर भी रहा है तो इसका कोई मतलब नहीं है क्योंकि इतने कलह के बाद स्वीकार का क्या मतलब है।
वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने भी तेजस्वी के इस पोस्टर को लेकर तंज कसा और राजद को सम्मान चोर बताया। भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि वोट चोरी का आरोप लगाने वाले आज अपने ही सहयोगी के सम्मान का चोरी कर रहे हैं। वहीं जदयू नेता नीरज कुमार ने भी सवाल उठाया और कहा कि तेजस्वी यादव हमेशा ही अपने सभी सहयोगी दलों के नेता को छोटा समझते हैं और उन्हें सम्मान नहीं देते हैं।
यह भी पढ़ें - बिहार में लगने लगा NDA के केंद्रीय नेताओं का जमावड़ा, आज आयेंगे नड्डा तो कल शाह और मोदी यहां करेंगे जनसभा...