पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद से राजद नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार मीडिया से दूरी बनाये हुए हैं। चुनाव के बाद से तेजस्वी यादव मीडिया से कुछ भी बात नहीं कर रहे हैं वहीं अक्सर दिल्ली दौरे पर हैं। बीते दिनों विधानसभा सत्र के शुरुआत में शपथ ग्रहण के लिए वे दिल्ली से वापस लौटे और सत्र के दूसरे ही दिन फिर से निकल गए।
यह भी पढ़ें - संविधान और लोकतंत्र खत्म हो रहा है, नालंदा में बुलडोजर एक्शन के शिकार लोगों से मिले पप्पू यादव ने कहा...
इस दौरान मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन तेजस्वी यादव अपनी गाड़ी में बैठे हुए सीधे एयरपोर्ट के लिए निकल गए। बता दें कि तेजस्वी यादव चुनाव से पहले बिहार में सरकार बनाने का दावा करते हुए शपथ ग्रहण की तारीख तक का एलान कर दिया था। चुनाव परिणाम में पार्टी समेत महागठबंधन की करारी हार तो हुई ही उसके बाद उनके परिवार में भी कलह बढ़ गया और उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने कई आरोप लगाते हुए परिवार और राजनीति से अलग होने की घोषणा कर दी। बता दें कि चार दिसम्बर को नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में भी कोर्ट में सुनवाई होने वाली है और कोर्ट बड़ा फैसला सुना सकता है।
यह भी पढ़ें - नई सरकार के गठन के बाद बिहार में अपराधियों की शामत, STF ने खगड़िया में...