पटना: बिहार चुनाव को लेकर अभी NDA में सीट शेयरिंग पर अभी तक लगातार चर्चा चल ही रही है। एक कहा जा रहा है कि जदयू-भाजपा ने आपस में तो बात तय कर ली है लेकिन सहयोगी दल लगातार अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और यही वजह है कि अब तक सीट शेयरिंग पर कोई बात तय नहीं हो सकी है। इस संबंध में बात करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने ने बड़ा बयान दिया है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमने अपनी सीटिंग सीट और उन सभी सीटों पर जहां हम पहले हार चुके हैं उम्मीदवारों का चयन कर लिया है। इसके साथ ही एक दो दिन में गठबंधन के दलों के साथ भी सीट शेयरिंग पर बात तय कर ली जाएगी उसके बाद फिर हम अपनी सूची केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे जहां से फिर उम्मीदवार के नाम की घोषणा की जाएगी।
NDA के पांच पांडव महाभारत की कर रहे हैं तैयारी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि भाजपा के साथ हमारे सभी सहयोगी जदयू, लोजपा(रा), हम और रालोमो ने भी अपना होमवर्क कर लिया है और सही समय पर सारी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि NDA के सभी नेता पांच पांडव की तरह महाभारत की तैयारी में जुटे हुए हैं और आने वाला पल हमारे लिए काफी सुखद होने वाला है। एक बार फिर से बिहार में हमारी सरकार बनने जा रही है।
कल सोना का चेन और अंगूठी बांटने की भी कर सकते हैं बात
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने तेजस्वी के हर परिवार में एक सरकारी नौकरी देने की घोषणा पर जवाब देते हुए कहा कि बिहार में 2.70 करोड़ से अधिक घर है। वे हर घर को नौकरी देने की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें लग रहा है कि अब कोई मुद्दा नहीं बच गया है इसलिए वे बचपना में इस तरह का बयान दे रहे हैं। उन्हें पता नहीं है कि किसी भी राज्य में सरकारी नौकरी की एक लिमिट होती है। अब ये लोग हताशा में इस तरह की बात कर रहे हैं क्योंकि उन्हें लग रहा है कि हम चुनाव में क्या मुद्दा लेकर जायेंगे। अब विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है तो कल हो सकता है बोल दें कि हम सबको सोना एक अंगूठी और चेन देंगे और ये कुछ भी नहीं है। इसके साथ ही बिहार की जनता ने लालू जी का राज देखा हुआ है तो दुबारा उन्हें मौका देने का सवाल ही नहीं है।
बिहार की जनता विकास को पसंद करती है
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के मतदाताओं ने मन बना लिया है कि जिस तरह से NDA की सरकार ने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास का ऐसा जाल बिछा दिया यह आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा। बिहार की जनता विकास को पसंद करती है, बिहार की जनता प्रधानमन्त्री और नीतीश कुमार की गारंटी और विकास के कामों पर विश्वास करती है।