Daesh NewsDarshAd

तेजस्वी ने राज्यपाल से की मुलाकात,कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सौंपा ज्ञापन.

News Image

Patna :- बिहार की नीतीश सरकार की विधि व्यवस्था के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने करारा हमला किया है और बिहार के राज्यपाल से हस्तक्षेप की गुहार लगाई है.

 आज तेजस्वी यादव अपने पार्टी के सीनियर नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के साथ बिहार के आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए नीतीश सरकार की विधि व्यवस्था को लेकर करारा हमला किया. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तेजस्वी यादव ने लिखा कि आज माननीय राज्यपाल महोदय से मिल बिहार की ध्वस्त विधि व्यवस्था को लेकर ज्ञापन दिया तथा प्रदेश में व्याप्त अराजक स्थिति से अवगत कराया।

बिहार की बदहाल कानून व्यवस्था के कारण राज्य में प्रतिदिन हत्या, गोलीबारी, बलात्कार, लूट, चोरी, छिनतई व रंगदारी की रिकॉर्ड तोड़ घटनाएँ हो रही हैं तथा शराब और नशीलें पदार्थों की तस्करी चरम पर है। प्रति माह सैकड़ों लोगों की हत्याएं हो रही है। पुलिस प्रशासन जाति-धर्म देखकर आम नागरिकों पर अत्याचार कर रही है। विशेषरूप से मुसलमानों को लक्षित कर प्रताड़ित किया जा रहा है। 

सत्ता संरक्षण में अपराधियों के हौसले बुलंद है। ख़ुद राज्य सरकार के मंत्री सत्ता संपोषित अपराध को खुलेआम स्वीकार कर रहे है। राज्य और केंद्र के मंत्री सैंकड़ों राउंड फायरिंग को जायज़ ठहरा रहे है। प्रदेश में अराजकता और अव्यवस्था की चिंताजनक स्थिति है। मुख्यमंत्री इन सबसे बेखबर है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image