Join Us On WhatsApp

नालंदा में बाल बाल बचे तेजस्वी, हेलिकॉप्टर लैंडिंग के वक्त अचानक...

नालंदा में बाल बाल बचे तेजस्वी, हेलिकॉप्टर लैंडिंग के वक्त अचानक...

Tejashwi narrowly escaped in Nalanda
नालंदा में बाल बाल बचे तेजस्वी, हेलिकॉप्टर लैंडिंग के वक्त अचानक...- फोटो : Darsh News

नालंदा: बिहार में चुनाव प्रचार को लेकर राजनीतिक दलों के नेता लगातार हेलिकॉप्टर से उड़ान भर रहे हैं। हालांकि सभी नेताओं का हेलिकॉप्टर प्रशासनिक अनुमति के बाद ही उड़ान भर रही है और इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां भी पूरी की जाती है। इस बीच नालंदा में रविवार को तेजस्वी यादव बाल बाल बच गए जब उनके हेलिकॉप्टर की लैंडिंग से पहले एक बड़ा हादसा टल गया।

दरअसल तेजस्वी यादव रविवार को अस्थावां विधानसभा से राजद प्रत्याशी रविरंजन कुमार उर्फ़ छोटू मुखिया के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए बाँध ब्लॉक हाई स्कूल पहुंचे थे। कार्यक्रम स्थल के समीप निर्धारित हेलिपैड पर जब हेलिकॉप्टर को लैंड कराया जा रहा था इस दौरान अचानक भीड़ की तरफ से छोटे छोटे झंडे उड़ने लगे और हेलिकॉप्टर के आसपास पहुंच गए। हालांकि गनीमत रही कि उड़ रहे झंडे हेलिकॉप्टर को छू नहीं पाए वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हेलिकॉप्टर की सफल लैंडिंग के बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और इस दौरान प्रशासनिक कर्मियों ने हेलिपैड के आसपास फैले झंडे और अन्य चीजों को हटाया ताकि उड़ान भरते वक्त इस तरह की घटना से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें    -   बेगूसराय में तालाब में उतर राहुल गांधी ने पकड़ी मछली, PM मोदी पर भी जम कर बरसे

अस्थावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिंद हाई स्कूल परिसर में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने राज्य की NDA सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने राज्य में भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर जम कर निशाना साधा और कहा कि आप किसी भी सरकारी कार्यालय में चले जाइये, बगैर कमीशन और घूस के आपका काम नहीं हो सकता है। राज्य में दिनदहाड़े गोलियां चल रही हैं लेकिन सरकार मौन है। उन्होंने कहा कि राज्य में अस्पतालों की स्थिति बिल्कुल खराब है, मरीज किसी भी सरकारी अस्पताल में जाये तो उसका वहां इलाज नहीं होता है बल्कि रेफर कर दिया जाता है।

यह भी पढ़ें    -   अनंत सिंह तो जायेंगे जेल, जन सुराज के प्रत्याशी भी किये जायेंगे गिरफ्तार..., DGP विनय कुमार ने कहा अब तक 80...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp