Jamui : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब बस कुछ महीने बाकी रह गए हैं। इसको लेकर सभी राजनितिक दल और पार्टी सता में बने रहने के लिए क्षेत्र में दौरा तेज कर दिए हैं। वहीं तेजस्वी यादव पूर्व विधायक स्व. फाल्गुनी प्रसाद के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए जमुई के चकाई पहुंचे। इस दौरान तेजस्वी यादव ने जमुई सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, जिस तरह से चुनावी का समय सरकार और चुनाव आयोग के द्वारा वोटर लिस्ट को सुधार करने को लेकर जो कार्यक्रम चलाया जा रहा है, कहीं न कहीं बिहार सरकार डरी सहमी है। नीतीश कुमार और मोदी को लग रहा हैं कि, बिहार में हमारे हाथ से सत्ता जा रही है। उन्होंने ये भी कहा कि, अगर वोटर लिस्ट को सुधार करवाना ही था तो लोकसभा चुनाव के तुरन्त बाद ही क्यों नहीं करवाया गया। हमने बिहार में जाति जनगणना करवाया। इस दौरान जाति जनगणना करवाने में आठ से नौ महीना लगा गया और पूरे बिहार में 8 करोड़ वोटर अपडेट 25 दिन में कैसे पूरा कर पाएगा।
खास बात तो यह है कि, तेजस्वी यादव ने कहा कि, सरकार कह रही है बिहार में फर्जी वोटर है तो फर्जी वोटर के वोट से ही प्रधानमंत्री बने हैं। वहीं चिराग पासवान के सवाल पर उन्होंने कहा कि, 5 लाख नौकरी शिक्षकों को हमने बिहार में दिया है। जाकर चिराग पासवान पूछ ले कि, एक भी शिक्षक से हम नौकरी के बदले जमीन लिए हैं तो बता दे। इसके बाद चिराग पासवान हमसे बात करें।
जमुई से धनंजय कुमार की रिपोर्ट