Katihar :- कार्यकर्ता संवाद यात्रा के तहत कटिहार पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की नीतीश सरकार के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा.
कटिहार में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सीमांचल और कोशी के इलाके का दौरा कर रहे है और पार्टी की जो विचारधारा है उसे जन जन तक कैसे पहुंचाएं और संगठन को कैसे मजबूत करना है उसी को लेकर संवाद कर रहे है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सीमांचल के इलाके के सबसे ज्यादा पलायन रोजगार के लिए हो रहा है. यहां उद्योग नही है. महंगाई सबसे ज्यादा है जिसका खमियाजा सबसे ज्यादा महिलाओं को झेलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनती है तो महिलाओ के खाते में ₹2500 रुपया डाला जाएगा,वृद्धा पेंशन बगल के झारखंड राज्य में ₹1000 रुपया दिया जाता है तो हम ₹1500 रुपया देने का काम करेंगे और बिजली 200 यूनिट फ्री में देना का काम करेंगे। सीमांचल डेवलोपमेन्ट ऑथोरिटी और कोशी डेवलोपमेन्ट अथॉरिटी बनाकर इस इलाके के विकास का काम करेंगे।
शराबबंदी पर बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में खुलेआम होम डिलीवरी हो रही है.पर वो नशामुक्त बिहार चाहते है लेकिन जिस तरह से बिहार में जहरीली शराबों से आए दिन मौत हो रही है सभी पार्टी को मिलकर इस शराबबंदी कानून पे समीक्षा करनी चाहिए.आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत के मंदिर मस्जिद की राजनीति पे नाराजगी वाले सवाल पर उन्होंने कहा बीजेपी वाले को खुद समझना चाहिए कि देश को वो किस दिशा में ले जा रहे हैं.
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के पेपर लीक वाले मामले पर कि राजद शामिल है के बयान पर तेजस्वी ने कहा वो विजय सिन्हा कृपा और किस्मत से उपमुख्यमंत्री बने है,वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बीमार और थका हुआ मुख्यमंत्री बताते हुए तेजस्वी ने कहा कि अब नीतीश जी से बिहार चलने वाला नहीं है।
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट