Join Us On WhatsApp

तेजस्वी ने अति पिछड़ों को RESPECT देने का किया वादा, बताया क्या है मतलब...

तेजस्वी ने अति पिछड़ों को RESPECT देने का किया वादा, बताया क्या है मतलब...

Tejashwi promised to give respect to the most backward peopl
तेजस्वी ने अति पिछड़ों को RESPECT देने का किया वादा, बताया क्या है मतलब...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी और कार्यक्रमों का सिलसिला लगातार जारी है। एक बार फिर राजधानी पटना में तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा की और अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों को साधने की कोशिश की। राजधानी पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में शनिवार को राजद की तरफ से आयोजित कर्पूरी अति पिछड़ा संवाद को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी जम कर गरजे और NDA की सरकार पर हमला किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यहां अति पिछड़ा समाज के सभी जाति के लोग हैं और यह खास कार्यक्रम आपके लिए ही है। मुझे ऐसा लगा कि आप सब लोगों से संवाद करें और मुझे ख़ुशी है कि बहुत कम समय में यह कार्यक्रम की गई और आपलोगों की संख्या देख कर पता चल रहा है कि मौजूदा सरकार जाने वाली है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर अति अति पिछड़ा जातियों का उद्धार किया जायेगा। हम केवल मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते हैं बल्कि हम बिहार बनाना चाहते हैं। बिहार तभी बनेगा जब पढाई, दवाई, सिंचाई, कार्रवाई और सुनवाई वाली सरकार बनेगी। हमलोग कर्पूरी जी के अनुयायी हैं, वे हमारे पिता के नेता रहे हैं। उन्होंने मेरे पिता के गोद में आखिरी सांस ली थी। कर्पूरी जी ने सबसे पहले आपलोगों को आरक्षण दिया था तो उस वक्त भाजपा के लोगों ने उनकी मां के बारे में भद्दी भद्दी गालियां दी थी और उनकी सरकार गिरा दी थी। यह आपकी ताकत का ही नतीजा है कि कर्पूरी जी को भारत सरकार ने भारत रत्न से सम्मानित किया है। उनके लिए भारत रत्न की मांग भी सबसे पहले मैंने ही सरकार से की थी।

यह भी पढ़ें   -   प्रकृति के साथ विकास की साझेदारी, अब राज्य में कुल 5 रामसर स्थल, खोल रहे हरित भविष्य के द्वार

तेजस्वी यादव ने कहा कि जब लालू जी मुख्यमंत्री बने थे तो अति पिछड़ों का आरक्षण 14 प्रतिशत किया, राबड़ी देवी ने आरक्षण 18 प्रतिशत किया और उसके बाद से फिर कभी नहीं बढ़ा। जब हम 17 महीने की सरकार में आये तो हमने अति पिछड़ा का आरक्षण बढ़ा कर 27 प्रतिशत कर दिया। हमारे चाचा पलट कर भाजपा के साथ चले गए और भाजपा जो आरक्षण चोर पार्टी है उसने बढाये गए आरक्षण के कानून को ही निरस्त करवा दिया। हमारे चाचा तो हाईजैक तो हो ही गए हैं लेकिन आप लोग बच कर रहिएगा। मेरे चाचा हैं, उम्र में बड़े हैं तो हमें चिंता तो होती है लेकिन वह ऐसे दलदल में चले गए हैं जहांसे वह निकल नहीं पाएंगे। तेजस्वी ने नीतीश कुमार सवाल उठाते हुए कहा कि उनके जो दो चार सलाहकार हैं उसमें एक भी अति पिछड़ा वर्ग के नहीं हैं बल्कि कुछ और ही हैं। यहां तक कि उनकी सरकार में जो अति पिछड़ा वर्ग के मंत्री हैं वह भी कहते हैं कि अधिकारी हमारी बात नहीं सुनते हैं। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि दो चार रिटायर्ड अधिकारी और भाजपा से जदयू में आये लोग ही अभी सरकार चला रहे हैं। अब नीतीश कुमार सरकार चलाने योग्य नहीं रह गये हैं। अब बिहार को तेजी से चलाने वाला चाहिए, हम नए युग के हैं, हमारी नई सोच है। इन लोगों ने अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को वोट बैंक बना कर रखा है। पहले अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को खाट पर नहीं बैठने दिया जाता था, ठीक से कपडा नहीं पहन सकते थे लेकिन लालू जी ने अधिकार दिया और आज कोई ऊँगली दिखा कर बात नहीं कर सकता है।तेजस्वी ने कहा कि जब हमारी सरकार बनेगी तो अति पिछड़ा समाज सिर्फ वोट बैंक नहीं रहेगा बल्कि वह पॉवर बैंक बनेगा। इस सरकार में अपराध बना हुआ है, हमारी बेटियों के साथ जबरदस्ती हो रही है लेकिन कहीं कोई कार्रवाई करने वाला नहीं है। हमारे पूर्वजों ने आपके लिए कई लड़ाई लड़ी है और अब हम इस लड़ाई को हारने नहीं देंगे।

तेजस्वी ने कहा कि यह चुनाव आपको RESPECT देने का चुनाव है। तेजस्वी ने RESPECT का मतलब समझाते हुए कहा कि R से रोजगार, E से एजुकेशन, S से स्वास्थ्य, P से पलायन मुक्त, E से इक्वलिटी यानि समानता, C से क्राइम मुक्त और T से टेक्नोलॉजी और टूरिज्म। आज तेजस्वी आपसे वादा कर रहा है कि हमारी सरकार बनने के बाद जिसके हाथ में डिग्री होगा वह घर नहीं बैठेगा। यह नकलची सरकार है, हमने जो घोषणाएं की इस सरकार ने सब कॉपी कर लिया। तेजस्वी ने कहा कि हमने अति पिछड़ा न्याय संकल्प लाया है जहां अति पिछड़ा अत्याचार अधिनियम पारित किया जायेगा और आपको इज्जत दी जाएगी। तेजस्वी ने बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लालू यादव पर दिए गए एक बयान को लेकर हमलावर होते हुए कहा कि लालू जी उम्र में बड़े हैं फिर भी एक मुख्यमंत्री इस तरह की भाषा का उपयोग कर रहे हैं। लालू जी उनके बड़े भाई हैं, जब उन्हें जरूरत पड़ी तो लालू जी ने एक बार नहीं दो दो बार उन्हें मुख्यमंत्री बनाया। एक मुख्यमंत्री दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री को गाली दे रहे हैं। हम तो उन्हें कुछ नहीं कहेंगे लेकिन न्याय आपलोगों को करना है।

यह भी पढ़ें   -   'आप नेता लायक नहीं हैं...', और लोगों से मुलाकात करने पहुंचे पूर्व मंत्री आलोक मेहता को उलटे पैर होना पड़ा वापस...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp