Patna- झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन का प्रदर्शन काफी खराब रहा है जबकि राजद का प्रदर्शन झारखंड विधानसभा चुनाव में बेहतर रहा है वहीं बिहार विधानसभा उपचुनाव की बात करें तो यहां आरजेडी बुरी तरह से परास्त हुई है और चारों सीटों पर एनडीए गठबंधन ने जीत दर्ज की है. जबकि इन चार सीटों में से तीन पर इंडिया गठबंधन का कब्जा था और एकमात्र सीट एनडीए गठबंधन में थी लेकिन इस उप चुनाव में चार की चारों सीटों पर एनडीए गठबंधन ने जीत दर्ज की है जिसकी वजह से JDU और बिहार बीजेपी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. और ये लोग एक साथ दीपावली और होली मना रहे हैं
बताते चलें कि बेलागंज सीट पर 1990 से राजद और सुरेंद्र यादव का कब्जा था. इस सीट पर राजद के विश्वनाथ यादव हार गए हैं और वहां से पूर्व विधान पार्षद जदयू की प्रत्याशी मनोरमा देवी जीत दर्ज की है. इमामगंज विधानसभा सीट से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने जीत दर्ज की है. तरारी विधानसभा से बीजेपी के विशाल प्रशांत ने जीत दर्ज की है और यहां सीपीआईएमएल की हार हुई है. वही रामगढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा के अशोक सिंह ने जीत दर्ज की है यहां दूसरे स्थान पर बीएसपी के प्रत्याशी रहे हैं जबकि बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह के भाई और राजद प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे हैं.