Motihari :-बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज मोतिहारी से अपने पांचवें चरण के संवाद यात्रा की शुरुआत की।इस दौरान तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि NDA की सरकार ने 20 साल में जितना काम नहीं किया है उससे ज्यादा काम हमने 17 महीने की सरकार में किया है. मैंने IT के क्षेत्र में, स्पोर्ट्स के क्षेत्र में काम किया है। हमारी सरकार में टोला सेवक से लेकर तालिमी मरकज हो या विकासमित्र सबका वेतन बढ़ाया। इन लोगों ने जो सोचा नहीं था वो काम हमारी सरकार ने किया हमने टूरिज्म पॉलिसी बनाने काम किया ।शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन दिलाया।हमारी 17 महीने की सरकार ने 5 लाख सरकारी नौकरी देने का काम किया, खिलाड़ियों नौकरी देने का काम किया। हमारी 17 महीने की सरकार में लोगों के चेहरे पर खुशी थी।आज लाठी डंडे की सरकार है नौजवान निराश है. रोज पेपर लीक मामला आता है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना चाहते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जो प्रगति यात्रा पर निकले है यह अधिकारियों को लूट की छूट यात्रा है। बिहार में अधिकारी लूट रहे है और मुख्यमंत्री मूकदर्शक बनकर सबकुछ देख रहे है।यह मुख्यमंत्री के यह प्रगति यात्रा नहीं बल्कि बिहार की दुर्गति यात्रा है।अपने यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री चुप्पी साधे है। ना किसी से संवाद करते है ना किसी अधिकारी से बात करते है।हर एक महत्वपूर्ण मुद्दा पर चुप्पी लगाए है।छात्रों को लाठी डंडे से पीटा जा रहा है लेकिन ये नौजवानों का खोज खबर नहीं रखते है।उन्होंने बताया कि अगर 2025 में हमारी सरकार बनती है तो माई बहन मान योजना के तहत 2500 रुपए माताओं बहनों के खाता में डाला जाएगा।इसके अलावा 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जायेगी। साथ ही वृद्धा पेंशन ,सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा पेंशन को 400रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए करने का काम किया जायेगा।
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट