Daesh NewsDarshAd

तेजस्वी का तंज - बाहरी कलाकारों को 20 लाख और लोकल कलाकारों से मुफ्त में प्रस्तुति कराना चाहती है नीतीश सरकार

News Image

Desk - सोनपुर मेला में कलाकारों को आमंत्रित करने को लेकर सारण जिला प्रशासन के एक विज्ञापन के बहाने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार और बीजेपी पर करारा हमला बोला है.

 तेजस्वी यादव ने इस विज्ञापन को शेयर करते हुए लिखा कि -

बिहार की एनडीए सरकार बिहार की लोक भाषा,  लोक विधा, लोक संस्कृति और पारंपरिक लोक कलाकारों को प्रमोट और प्रोत्साहित करने के लिए कोई सकारात्मक पहल तो करती नहीं ऊपर से उन्हें सरकारी प्रस्तुति के लिए ये सब कलाकार अब निःशुल्क चाहिए।

यही सरकार इसी मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों, तड़क-भड़क वाले गीत-संगीत एवं मेले-महोत्सव के नाम पर अनजान फिल्मी सितारों को बुलाकर दस-बीस-पचास लाख देगी।

अरे भाई, डबल इंजन पॉवर्ड सरकार है कम से कम स्थानीय लोक कलाकारों को भी कुछ मेहनतनामा देकर लोक कला और लोक संस्कृति को जिंदा रखिए।

 बताते चलें कि यह विज्ञापन सारण जिला प्रशासन के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी किया गया है. इसमें  हरिहर क्षेत्र में लगने वाले प्रसिद्ध सोनपुर मेले में कलाकारों को निशुल्क प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image