Patna :- लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार के साथ एक बार फिर से ED की टीम के द्वारा पूछताछ किए जाने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस चुनाव से जोड़कर केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला है.
पटना एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों के सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अब बिहार में चुनाव होने वाला है इसलिए अब बीजेपी की ए बी सी डी ई एफ सभी टीम बिहार में सक्रिय होगी, पर इससे हम लोग घबराने वाले नहीं हैं. देश में एक कानूनी प्रक्रिया है जिसके तहत जांच हो रही है और हम लोग इस जांच में सहयोग कर रहे हैं जब भी एजेंसी की तरफ से बुलाया जाता है हम लोग वहां जाकर अपनी बात रखते हैं. अब तो लोगों को याद भी नहीं है कि ED, सीबीआई एवं आयकर विभाग ने लालू परिवार को कितनी बार नोटिस दिया है, अगर हम लोग राजनीति में नहीं होते तो शायद ये सब मामले कभी भी दर्ज नहीं होते. पॉलीटिकल वेंडेटा के तहत इस तरह के मामले दर्ज होते हैं और जब हम राजनीति में हैं तो हमें इस तरह के मामले को फेस करना होगा और हम लोग फेस कर रहे हैं, पर इसका रिजल्ट कुछ नहीं होने वाला है.
बताते चलें कि ED ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव से पूछताछ की थी और आज लाल यादव से पूछताछ होनी है.