Daesh NewsDarshAd

नीतीश की प्रगति यात्रा पर तेजस्वी का तंज, दो अरब से ज्यादा की बर्बादी..

News Image

Patna :- लालू प्रसाद के ऑफर के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजद के साथ अब कभी नहीं आने के बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव काफी हमलावर हैं, वे रोजना किसी ने किसी मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राजनीतिक हमला कर रहे हैं.

 तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को दुर्गति यात्रा करार दे रहे हैं. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तेजस्वी यादव ने लिखा कि थके हुए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदल दिया है। विज्ञापनों के माध्यम से सैंकड़ों करोड़ झूठे प्रचार में फूंक रहे है। बिहारियों के जीवन को आबाद करने की बजाय उसे बर्बाद कर दिया है। बिहार की प्रगति को दुर्गति की अग्नि में झोंक दिया है।

बेसुध सरकार और उसके मुखिया के नेतृत्व में एक बरसात में ही सैंकड़ों पुल-पुलिया ढह जाते है। दो दशक से हर प्रकार की परीक्षाएं पेपर लीक और धांधली की भेंट चढ़ाई जा रही है। महंगाई हर घर-हर परिवार को खा रही है। छोटे बड़े व्यवसायों का व्यवसाय बर्बादी के कगार पर है। इनके शासन में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पलायन में बिहार अव्वल है। तेजस्वी यादव ने  2 अरब 25 करोड़ 78 लाख रुपए अपनी यात्रा पर बर्बाद करने का आरोप लगाया है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image