पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अब तक सस्पेंस बरकरार है लेकिन इस बीच अब घटक दल अपने उम्मीदवारों के बीच टिकट का वितरण करने लगे हैं। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कल राघोपुर विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। तेजस्वी यादव लगातार तीसरी बार राघोपुर से नामांकन करेंगे।
तेजस्वी यादव के समर्थकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से समर्थकों से उनके नामांकन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है। तेजस्वी के राघोपुर से चुनाव लड़ने और नामांकन की पुष्टि राजद के नेताओं ने भी की है।
बता दें कि तेजस्वी यादव पहली बार 2015 में राघोपुर से चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी। इसके बाद 2020 के विधानसभा चुनाव में भी वह राघोपुर से ही जीत दर्ज की और अब तीसरी बार यहां के जनता से समर्थन की अपील करेंगे। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि तेजस्वी के नामांकन में पार्टी समेत महागठबंधन के कई दिग्गज नेता भी शामिल होंगे।
15 को हो सकती है सीट शेयरिंग की घोषणा
सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग की आधिकारिक घोषणा भी कल की जा सकती है। अब तक कांग्रेस और राजद के बीच टकराव की वजह से सीट शेयरिंग पर अंतिम मुहर नहीं लग सकी है। बताया जा रहा है कि राजद अपने पास 140 सीट रखना चाहती है जबकि कांग्रेस समेत अन्य घटक दल इसका विरोध कर रही है। हालांकि राजद ने मुकेश सहनी को 60 सीटों की मांग के बदले 16 से 18 सीटों पर तैयार कर लिया है लेकिन वामदल और कांग्रेस लगातार अपने जिद पर अड़ी हुई है।