Patna :- देश की सुरक्षा के लिए लड़ने वाले अर्ध सैनिक बलों के जवान को सेवा के जवानों की तरह ही सुविधाएं और शहीद का दर्जा दिया जाए, यह मांग नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भारत सरकार से की है. इसके लिए तेजस्वी यादव ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और इस पत्र को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें कई तरह की मांग रखी गई है.
सोशल मीडिया पर पत्र जारी करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा कि मातृभूमि की रक्षा एवं देश की एकता व अखंडता की खातिर अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले अर्धसैनिक बलों के वीर जवानों को शहीद का दर्जा देने तथा उनसे संबंधित अन्य चिरलंबित मांगों को लेकर भारत सरकार केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा है।यह पत्र इस प्रकार है....