Join Us On WhatsApp

Bihar Politics :Tejashwi Yadav ही होंगे महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा, Nitish Kumar नहीं बनेंगे NDA से CM...

Tejasvi Yadav hi honge Mahagathbandhan ke Mukhyamantri chehr

Jehanabad : जहानाबाद से खबर है जहां, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि, अगर बिहार में महागठबंधन की जीत होती है, तो मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव ही होंगे। उन्होंने ये भी कहा कि, NDA की ओर से किसी भी सूरत में नीतीश कुमार को दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा। दीपांकर भट्टाचार्य 13वां जिला सम्मेलन में भाग लेने के लिए जहानाबाद पहुंचे थे। जहां, उन्होंने चुनाव आयोग के एक हालिया फैसले पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने मतदाता सूची के रिवीजन को अव्यावहारिक बताते हुए कहा कि यह फैसला गरीबों और वंचित तबकों को मताधिकार से दूर करने की साजिश है। उन्होंने ऐलान किया कि, भाकपा माले इस सर्कुलर को रद्द करवाने के लिए चुनाव आयोग में प्रतिवेदन देगी। 

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा, सत्ताधारी दल को छोड़कर बिहार की लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों में इस सर्कुलर को लेकर गहरी चिंता है। सरकार पर निशाना साधते हुए माले महासचिव ने कहा कि, जो सरकार कभी सुशासन के नाम से जानी जाती थी, वह अब अपराधियों की सरकार बनती जा रही है। उन्होंने दावा किया कि राज्य में जबरदस्त एंटी इनकंबेंसी सरकार विरोधी लहर है और जनता बदलाव चाहती है। इस जिला सम्मेलन में भाकपा माले के कई विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। सम्मेलन के दौरान आने वाले चुनाव की रणनीतियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।


जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp