प्रधानमंत्री के दौरे से ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस यादव ने प्रधानमंत्री से 15 सवाल पूछ दिया है
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री से ट्वीट कर 15 सवाल पूछे हैं
प्रधानमंत्री से उन्होंने पूछा कि बिहार के किसानों के लिए चुनौतियां के लिए आपने क्या किया
बिहार में किसानों के ए देश में सबसे कम है उसके लिए आपने क्या किया
बिहार में चीनी मिल नहीं खुला उसके लिए आपने क्या किया
प्रधानमंत्री जी बताएं मधुबनी छपरा गोपालगंज नवादा मुजफ्फरपुर बंद परी चीनी मिल कब खुला आएंगे प्रधानमंत्री बताएं कि कटिहार का जूट मिल कब खुला आएंगे
प्रधानमंत्री देश में जातिगत करना कब करेंगे
बिहार से सबसे अधिक पलायन हो रहा है इसको लेकर आपने क्या किया