Daesh NewsDarshAd

तेजस्वी यादव पर नीरज कुमार का बड़ा बयान

News Image

 नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नालंदा में कार्यकर्ता संवाद किए जाने पर जदयू ने जमकर प्रहार कर दिया है

 जाजू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बंद कमरे में मीटिंग करेंगे और देखेंगे किसके पास ब्रेसलेट है किसके पास संपत्ति है और किसके कौन इनकम टैक्स पर ही है क्योंकि यह तो अलग से कहीं खुले में मीटिंग करते नहीं है

 उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव राजगीर के अतिथि गिरी शाला में रहेंगे जो उनके चाचा नीतीश कुमार का बनाया हुआ है अब आप समझ जाइए वह कहते हैं बिहार में विकास नहीं हुआ बिहार में अपराध का राज है हम लोग तो बाग का शेर को पिंजरे में रख दिए हैं आदमी तो छोड़ दीजिए तेजस्वी यादव जी झूठ बोलिए कम विराट कोहली आपके अंदर में खेला तो वहां भी कम से कम बॉल बैट खेल लीजिएगा उस आपका कलंक धुल जाएगा 

 उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जी 34 करोड़ देवता राजगीर में आते हैं किसी से आशीर्वाद ले लीजिएगा तो कम से कम माफी मिल जाएगी

 तेजस्वी यादव के द्वारा महिलाओं से गांव में रख कर मान सम्मान महिला योजना को लेकर बात किए जाने पर उन्होंने कहा कि आप यह भी बताइए की 45 करोड़ से अधिक रुपए शराब माफियाओं के लिए शराब माफिया से पैसे लेकर यह बताइए कि हम आपके मन महिला को बर्बाद करना चाहते हैं और हम लेंगे 43 करोड़ आपको देंगे ₹2500 रूपये 

 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image