Join Us On WhatsApp

तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री पहली बार बेटा ईराज को लेकर पटना पहुंची... देखें PHOTO...

Tejaswi Yadav ki patni Rajshri pehli bar beta Iraj ko lekar

Patna : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने बेटे को रिसीव करने पटना एयरपोर्ट पहुंचे हैं। फ्लाइट से उनकी पत्नी राजश्री यादव और बेटी कात्यानी भी पहुंची है। तेजस्वी यादव ने 26 मई को सुबह बेटे के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर दूसरे बच्चे का पिता बनने की जानकारी दी थी। वहीं 27 मई को उनके पिता लालू यादव ने X पर पोस्ट कर बच्चे की नाम की जानकारी दे दी थी। लालू यादव ने लिखा था कि - 'हमारी पोती कात्यायनी के छोटे भाई का नाम इराज है। हमने और राबड़ी देवी ने इराज नाम रखा है। तेजस्वी और राजश्री ने उसे पूरा नाम इराज लालू यादव रखा है।'

बेटे की फोटो शेयर कर तेजस्वी ने जानकारी दी थी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 26 मई को बेटे के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की। तेजस्वी ने बेटे की फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि, 'आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। घर में छोटे बच्चे के आने से बहुत खुश हूं। जय हनुमान।' वहीं, पोते को गोद में लेकर लालू यादव ने इसे गर्व का क्षण बताया था। उन्होंने लिखा- पोते का हमारी फैमिली में स्वागत है। बुआ रोहिणी ने लिखा, 'जूनियर टूट्टू को ढेर सारा प्यार।'

हॉस्पिटल का एक 24 सेकेंड का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वीडियो कॉल पर तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव से कह रहे हैं, 'पापा, बेटा हुआ है, आपका पोता हुआ है।' लालू ने पोते गोद में लेकर फोटो शेयर करते हुए लिखा था- 'गर्व का क्षण।' राबड़ी भी पोते को आशीर्वाद देते दिखाई दी थी। वहीं, बिहार के CM नीतीश कुमार ने भी तेजस्वी यादव को बेटे के जन्म पर बधाई दी।

तेजप्रताप ने लिखा था- भाई और राजश्री को बधाई

तेजप्रताप ने 'X' पर लिखा- 'श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा और आशीर्वाद से पुत्र रत्न की प्राप्ति पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।' 'छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव और राजश्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद और प्यार।'

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp