Patna : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव अपने बेटे इराज के साथ बीते दिन पटना पहुंची थी, जिसके बाद आज यानि शुक्रवार को राबड़ी आवास पर तेजस्वी यादव और राजश्री (रेचल) को बधाई देने के लिए काफी संख्या में किन्नर भी पहुंच गए। इस दौरान राबड़ी आवास के बाहर गेट पर काफी इंतजार करना पड़ा। लेकिन, बाद में एंट्री दे दी गई। सबकी नजरें इसपर टिकी हैं थी कि बेटे के आने की खुशी के मौके पर तेजस्वी यादव कितने रुपये उन्हें देंगे या नहीं देंगे। इसके साथ ही, मां राबड़ी देवी पोते की जन्म पर किन्नरों को क्या देंगी यह भी देखने वाली बात थी।
इधर, राबड़ी आवास पहुंचे किन्नरों ने कहा कि, हम बहुत खुश हैं और बाहर निकले एक किन्नर ने कहा- 'हमारी दुआ है कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनें' किन्नरों ने तेजस्वी को सीएम बनने का आशीर्वाद दिया (Kinnar Blessed Tejashwi to Become CM) है। वहीं राबड़ी आवास से बाहर निकलकर किन्नरों ने कहा कि, हमलोगों ने जो भी मांग की थी, सब पूरी हो गई है। भगवान दोनों की जोड़ी को सलामत रखें।