Join Us On WhatsApp

तेजस्वी के पास नहीं है कोई विजन, मांझी के नेता ने उनके बयानों को बताया सही और कहा...

तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान वे बिहार की NDA सरकार पर लगातार हमलावर हैं और उनका विजन कॉपी करने का आरोप लगा रहे हैं. इधर मांझी की पार्टी ने तेजस्वी पर जम कर हमले किये और कहा...

Tejaswi has no vision
तेजस्वी के पास नहीं है कोई विजन, मांझी के नेता ने उनके बयानों को बताया सही और कहा...- फोटो : Darsh News

जहानाबाद: कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के बाद अब राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार अधिकार यात्रा की शुरुआत की है। तेजस्वी यादव ने मंगलवार को जहानाबाद से यात्रा की शुरुआत की। तेजस्वी की यात्रा को लेकर बिहार में सियासत भी तेज है। उनकी यात्रा पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवामी मोर्चा ने जम कर हमला किया और तेजस्वी पर लोगों में भ्रम फ़ैलाने का आरोप लगाया। हम के राष्ट्रीय सचिव रितेश कुमार उर्फ़ चुन्नू शर्मा ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तेजस्वी पर हमला किया और कहा कि जो खुद नकल कर राजनीति कर रहे हैं वह दूसरे को नकलची कह रहे हैं। तेजस्वी यादव के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वह जनता को गुमराह करने के लिए यात्रा कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें    -    पीएम मोदी की मां के AI वीडियो पर पटना हाई कोर्ट का बड़ा आदेश, अब कांग्रेस को करना होगा ये काम...

उन्होंने जहानाबाद में तेजस्वी की यात्रा को फ्लॉप बताते हुए कहा कि उनकी सभा में जब भीड़ नहीं जुटती है तो बारिश का बहाना बनाते हैं। प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए हम के राष्ट्रीय सचिव चुन्नू शर्मा ने कह अकि तेजस्वी बेरोजगारी और महिलाओं के लिए योजनाओं जैसे संवेदनशील विषयों पर खोखले वादे कर रहे हैं जबकि नीतीश कुमार की सरकार ने असल में विकास किया है और योजनाओं पर अमल भी किया है। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की अकेले चुनाव लड़ने के बयान का समर्थन किया और कहा कि पिछले 10 वर्षों से हमारी पार्टी सिर्फ निबंधित है। मान्यताप्राप्त दल होने के लिए जो अर्हता है वह इस विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी पूरा करेगी और मान्यता प्राप्त करेगी।

यह भी पढ़ें    -    22 दिनों बाद माता वैष्णो देवी की यात्रा शुरू, जय माता दी के जयकारे के साथ श्रद्धालुओं चले माता के दर्शन के लिए


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp